21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘लॉकडाउन में ढील देना पड़ सकता है भारी’ WHO ने दी चेतावनी

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंगलवार को सचेत किया कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों में ढील देने में जल्दबाजी करने से यह संक्रमण फिर से जोर पकड़ सकता है. डब्ल्यूएचओ ने यह चेतावनी ऐसे समय में दी है जब सरकारें प्रतिबंधों में ढील देकर आर्थिक गतिविधियां चालू करने की योजना बना रही हैं.

बैंकॉक : विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंगलवार को सचेत किया कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों में ढील देने में जल्दबाजी करने से यह संक्रमण फिर से जोर पकड़ सकता है. डब्ल्यूएचओ ने यह चेतावनी ऐसे समय में दी है जब सरकारें प्रतिबंधों में ढील देकर आर्थिक गतिविधियां चालू करने की योजना बना रही हैं.

डब्ल्यूएचओ के लिए पश्चिमी प्रशांत के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. ताकेशी कासेई ने कहा, ‘यह ढिलाई बरतने का समय नहीं है, बल्कि हमें निकट भविष्य के लिए जीवन जीने के नए तरीके को लेकर स्वयं को तैयार रखने की आवश्यकता है.’ उन्होंने कहा कि सरकारों को वायरस को फैलने से रोकने को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है और लॉकडाउन एवं सामाजिक दूरी बनाए रखने के अन्य कदमों को धीरे-धीरे हटाया जाना चाहिए.

Also Read: Coronavirus Vaccines : कोविड-19 के उपचार के लिए बनने वाले टीके सबकी पहुंच में हों : संयुक्त राष्ट्र

यूनाइटेड नेशन समाचार की रिपोर्ट के अनुसार इससे पहले, डबल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस एधानोम ने दुनिया भर को चेतावनी दिया है. टेड्रोस ने अपने चेतावनी में कहा है कि कोरोनावायरस के प्रकोप का सबसे बुरा वक्त अभी आने वाला है. उन्होंने कहा कि कई देश जिस तरह बैन के बावजूद छूट दे रहे हैं, वे महामारी को फिर से आमंत्रित कर रहे हैं.

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम पर विश्वास कीजिए. सबसे खराब समय अभी आने वाला है. हमें इस आपदा को रोकना होगा. बहुत सारे लोग इस वायरस को अब तक नहीं समझ सके हैं. हालांकि टेड्रोस ने ऐसी स्थिति क्यों होगी? इसके बारे में नहीं बताया.

1 लाख 66 हजार की मौत, 25 लाख संक्रमित- कोरोनावायरस से अब तक पूरी दुनिया में 1लाख 66 हजार से अधिक संक्रमित लोग मारे जा चुके हैं. इस वायरस की चपेट में अब तक 210 से अधिक देश है. वहीं, 25 लाख लोग अब भी कोरोनावायरस से संक्रमित हैं.

जारी किया गाइडलाइंस- लॉकडाउन में लोगों को क्या करना चाहिए, इसके लिए डबल्यूएचओ ने गाइडलाइंस जारी किया है. गाइडलाइंस के अनुसार लोगों को ऑनलाइन एक्सरसाइज क्लासेस अटेंड करने और एक्सरसाइज करने की सलाह दी गयी है. इसके साथ ही कहा गया है कि लोग लॉकडाउन में घर पर स्किपिंग जरूर करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें