Building Explosion In Madrid स्पेन की राजधानी मैड्रिड में बुधवार को एक इमारत में जोरदार विस्फोट हुआ. जिसमें दो लोगों के मौत की खबर मिल रही है, जबकि कई अन्य लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही रही है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इमारत को भी काफी नुकसान पहुंचा है. मौके पर दमकलकर्मी, पुलिसकर्मी और राहत टीम के सदस्य पहुंचकर मलबे में दबे हुए लोगों की तलाश में जुटे है.
#UPDATE | Madrid Mayor says at least two people died in the blast; says initial information show the blast likely caused by gas leak: Reuters https://t.co/1Bf9Oe0OaS pic.twitter.com/enOEpMC60E
— ANI (@ANI) January 20, 2021
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में रायटर के हवाले से बताया गया है कि शुरुआती जांच में इमारत में धमाके के पीछे गैस रिसाव को वजह बताया जा रहा है. वहीं इस घटना में दो लोगों के मरने की बात सामने आ रही है. इमारत में जोरदार विस्फोट के बाद धुंआ उठने लगा. साथ ही इमारत का मलबा आसपास बिखर गया. विस्फोट की जोरदार आवाज सुनकर वहां मौजूद लोग भागकर अपनी जान बचाने में लग गये. फिलहाल, घटना के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है और मलबे में दबे लोगों की तलाश जारी है.
Also Read: Joe Biden Administration : बाइडेन प्रशासन का भारत को सपोर्ट, चीन और पाकिस्तान को करारा झटकाUpload By Samir Kumar