कोरोना के कारण चीन की अर्थव्यवस्था पहले ही मुश्किल दौर से गुजर रही थी, अब बाढ़ से मची तबाही से उबरना चीन के लिए बड़ी चुनौती बन गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब तक चीन को बाढ़ के कारण 11.7 अरब डॉलर से अधिक का नुकसान हो चुका है. कई बड़े पर्यटक स्थल भी बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. अब तक कुल 3.7 करोड़ से ज्यादा लोग इससे प्रभावित हैं. चीन में राज्य बाढ़ नियंत्रण एवं सूखा राहत मुख्यालयों ने बाढ़ का अलर्ट जारी किया है.
इस प्राकृतिक आपदा से अब तक चीन में 141 लोगों की मौत हो गयी है. चीन के जल विभाग का कहना है कि देश की 433 नदियों में जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर आ चुका है. जून महीने की शुरुआत से ही वहां जोरदार बारिश हो रही है. बताया जा रहा है कि वर्ष 1961 के बाद जब से चीन के मौसम का रिकॉर्ड रखा जा रहा है, तब से अब तक की सबसे जोरदार बारिश है. चीन के आपात मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बाढ़ से अब तक चीन में 141 लोग लापता हैं या उनकी जान जा चुकी है. बाढ़ से करीब 28 हजार घरों को नुकसान पहुंचा है.
Also Read: Landslide in Nepal: नेपाल में भूस्खलन होने से 12 लोगों की मत्यु , 44 लापता, तलाश जारी
देश के कई हिस्से भयंकर बाढ़ का सामना कर रहे हैं. सबसे बुरा हाल चीन की यांगत्से नदीं और ताई झील का है. यांगत्से घाटी में तो भारी बारिश और बाढ़ को लेकर रेड अलर्ट घोषित किय गया है. पेयांग झील के पास भी रेड अलर्ट घोषित किया गया है. वहां पानी सामान्य से तीन मीटर ऊपर उठ चुका है. देश का दक्षिणी और मध्य हिस्सा बुरी तरह प्रभावित है. आपातकालीन प्रबंधन उप मंत्री झेंग गुओगुआंग के मुताबिक चीन में तिब्बत और शिंजियांग जैसे क्षेत्रों को छोड़कर लगभग पूरे चीन में बढ़ा का प्रकोप है.
देश के बड़े हिस्से में लगातार बारिश जारी है. सरकारी सीजीटीएन टीवी ने जल संसाधन मंत्रालय का हवाला देते हुए बताया कि अब तक 2.24 लाख लोगों को दूसरे स्थानों पर भेजा गया है. क्योंकि 433 नदियों में जलस्तर बढ़ने की वजह से चीन ‘भयानक बाढ़’ का सामना कर रहा है. इसने बताया कि 27 प्रांतों, स्वायत्त क्षेत्रों और नगर इकाईयों के 3.7 करोड़ लोग इस बाढ़ से प्रभावित हैं.
चीन में जून के बाद से अब तक 433 नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है और 33 नदियों का जल अभूतपूर्व स्तर पर है, चीन के यांगत्से दुनिया के सबसे लंबी नदीं है और यह पछले छह महीनों में 1961 के बाद दूसरी सबसे अधिक बारिश हुई है. यह हुंबेई प्रांत से होकर गुजरती है और अपने कई झीलों और नदीयों के लिए मशहूर है. चीन का वुहान शहर हुंबेई प्रांत के अंदर आता है यहां भी आपातकाल जैसे हालात हैं.
Posted By: Pawan Singh