19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना खौफ के बीच पेड़ों को गले लगाने का मैसेज हो रहा वायरल, पढ़िए पूरा सच

Covid-19 Global pandemic: कोरोना वायरस वैश्विक महामारी ने अपनों को अपनों से दूर कर दिया है. सभी लोग इस बीमारी से बचने के लिए बताये गये सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन कर रहे हैं. पर इससे अलग इजरायल (Isreal) के सोशल मीडिया (Social media) मे एक मैसेज वायरल हो रहा है. मैसेज में कहा गया है कि अगर इन दिनों आप अपनों को गले नहीं लगा सकते हैं तो पेड़ को गले (Hug a tree) लगाइये. दरअसल पूरे इजरायल में यह मैसेज फैलाया जा रहा है ताकि कोरोना वायरस महामारी के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों के मन में जो दूरी की एक भावना आ गयी है उसे दूर किया जा सके.

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी ने अपनों को अपनों से दूर कर दिया है. सभी लोग इस बीमारी से बचने के लिए बताये गये सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. पर इससे अलग इजरायल के सोशल मीडिया मे एक मैसेज वायरल हो रहा है. मैसेज में कहा गया है कि अगर इन दिनों आप अपनों को गले नहीं लगा सकते हैं तो पेड़ को गले लगाइये. दरअसल पूरे इजरायल में यह मैसेज फैलाया जा रहा है ताकि कोरोना वायरस महामारी के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों के मन में जो दूरी की एक भावना आ गयी है उसे दूर किया जा सके.

इजरायल प्रकृति एवं उद्यान प्राधिकरण द्वारा यह संदेश लोगों की मदद करने के लिए फैलाया जा रहा है. प्राधिकरण के मार्केटिंग डायरेक्टर ओरिट स्टेनफ्लेड ने अपोलोनिया नेशनल पार्क में कहा कि कोरोना महामारी के इस परेशानी भरे माहौल में हम दुनिया भर के लोगों से अपील करते हैं कि आप प्रकृति के करीब जायें, खुली हवा में लंबी सांस लें. पार्क में जायें, पेड़ पौधों को गले लगायें. उनके प्रति अपना प्यार जाहिर करें. प्यार करें और बदलें में उनसे प्यार पायें.

Also Read: Covid-19 Vaccine : कोरोना के वैक्सीन को लेकर दुनिया के बड़े देशों में घमासान, रूस पर फार्मूला चोरी का आरोप

प्राधिकरण के अधिकारी ने कहा कि हम लोगों को तेल अवीव के उत्तर में लगभग 15 किमी दूर पार्क में जाने की सलाह देते हैं. पार्क में पहुंची बारबरा ग्रांट ने कहा कि संपर्क में आने के लिए गले लगाना इंसान की बुनियादी जरूरत है. पर उन्हें तकलीफ है वो स्वस्थ रहते हुए भी अपने पोते को गले नहीं लगा सकती है. मोशे हजान ने बताया कि वो अपने पार्टनर के को गले नहीं सकती थी पर यहां आकर पेड़ों को गले लगाने में उसे अच्छा लगा. हजान ने बताया कि इन दिनों बहुत सारे लोग अपने बच्चों को अपने पोते-पोतियों को गले नहीं लगा पा रहे हैं, पर एक पेड़ को लगे लगाना भी बेहद अच्छा अनुभव होता है.

बता दे कि मई महीने के बाद से इजरायल में कोरोना वायरस के मामलों में फिर से तेजी देखी जा रही है. जो पिछले कई सप्ताह से जारी है. ऐसे में सरकार ने लोगों से कहा है कि वे बुजुर्ग रिश्तेदारों से शारीरिक संपर्क से बचें. केवल खुली हवा वाले नर्सिंग होम में जायें. खुली हवा मिलने के तहत ही पेड़ से गले लगाने का अभियान यहां शुरू किया गया. इससे पौधारोपण को भी बढ़ावा मिलेगा.

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें