US में मसूद खान को पाकिस्तानी राजदूत बनाए जाने का विरोध, सांसद ने राष्ट्रपति जो बाइडन को लिखी चिट्ठी

अमेरिकी कांग्रेसमैन स्कॉट पेरी ने राष्ट्रपति जो बाइडेन को पत्र लिखकर मसूद खान को पाकिस्तानी राजदूत बनाए जाने का विरोध किया है. स्कॉट पेरी ने राष्ट्रपति से पाकिस्तान के अगले राजदूत के रूप में मसूद खान की नियुक्ति को खारिज करने का आग्रह किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2022 8:47 PM
an image

Pak Ambassador in US पाकिस्तान को एक बार फिर आतंकियों के साथ संबंधों को लेकर दुनियाभर में फजीहत का सामना करना पड़ा है. अमेरिकी कांग्रेसमैन स्कॉट पेरी (US Congressman Scott Perry) ने राष्ट्रपति जो बाइडेन को पत्र लिखकर मसूद खान को पाकिस्तानी राजदूत बनाए जाने का विरोध किया है. स्कॉट पेरी ने राष्ट्रपति से पाकिस्तान के अगले राजदूत के रूप में मसूद खान की नियुक्ति को खारिज करने का आग्रह किया है.

रद्द होनी चाहिए मसूद खान की नियुक्ति

सांसद स्कॉट पेरी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन को चिट्ठी लिखकर कहा है कि वे पाकिस्तान की ओर से नियुक्त किए गए राजदूत मसूद खान की नियुक्ति को रद्द कर दें. उन्होंने कहा कि वे विदेश मंत्रालय के उस फैसले का समर्थन करते हैं, जिसके तहत मसूद खान की नियुक्ति को रोकने का फैसला किया गया है. लेकिन, यह काफी नहीं है. मैं मंत्रालय से अपील करुंगा कि वह पाकिस्तान सरकार की ओर से एक जिहादी को अमेरिका का राजदूत बनाने की कोशिशों को नाकाम कर दें इसी कार्रवाई के तहत मसूद खान की नियुक्ति सीदे रद्द होनी चाहिए.

भारत की सुरक्षा को कमजोर करने की कोशिश

स्कॉट पेरी ने आरोप लगाया कि मसूद खान ने आतंकियों के साथ हिज्बुल मुजाहिद्दीन जैसे विदेशी आतंकी संगठनों की भी तारीफ की है. मसूद ने युवा लोगों को बुरहान वानी के रास्ते पर चलने के लिए प्रोत्साहित किया है. एक ऐसे आतंकी के रास्ते पर जिसने हिज्बुल मुजाहिद्दीन का कमांडर रहते हुए भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ रखा था. मसूद खान इससे पहले अमेरिका से न्यूरोसाइंटिस्ट आफिया खान को भी छोड़ने की मांग कर चुका है. आफिया को लेडी अलकायदा के तौर पर जाना जाता है और 2010 में उस पर अमेरिकी सैनिकों को मारने की कोशिश के आरोप लगे थे. फिलहाल आफिया फिलहाल अमेरिकी जेल में बंद है. लेकिन, पाकिस्तान लगातार उसकी रिहाई की मांग करता रहा है.

Also Read: महाराष्ट्र में सड़क पर उतरे 10वीं और 12वीं के छात्र, ऑफलाइन नहीं, ऑनलाइन देना चाहते हैं परीक्षा

Exit mobile version