World News : US Presidential Election : ट्रंप-हैरिस ही नहीं, व्हाइट हाउस के लिए ये भी लगा रहे हैं दौड़

अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति है, सो यहां होने वाले राष्ट्रपति चुनाव पर दुनिया की निगाहें लगी हैं. जानिए कौन-कौन सी पार्टियां व उम्मीदवार हैं चुनावी मैदान में...

By Aarti Srivastava | July 31, 2024 6:19 PM

World News : US Presidential Election :इसी वर्ष पांच नवंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है. जिसमें रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन हैं, जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार के रूप में कमला हैरिस मैदान में हैं. जो बाइडेन के चुनावी मैदान से हट जाने के बाद वे डेमोक्रेटिक पार्टी की पहली पसंद बन कर उभरी हैं. आइए जानते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से जुड़े कुछ अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं को…

दो प्रमुख पार्टियों के बीच लड़ा जाता है चुनाव

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव मुख्य तौर पर दो प्रमुख पार्टियों के बीच लड़ा जाता है. अन्य देशों के उलट यहां के अधिकांश मतदाता की पसंद केवल यही दोनों पार्टियां होती हैं. ये दोनों पार्टियां हैं- डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन. इसी कारण अमेरिकी राजनीति में डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन को ही प्रमुख पार्टी माना जाता है. इसके अलावा लिबर्टेरियन, ग्रीन, रिफॉर्म, सोशलिस्ट, प्रोग्रेसिव और इंडिपेंडेंट आदि छोटी पार्टियां भी कभी-कभी मिलकर तीसरी पार्टी के रूप में अपने उम्मीदवार उतारती हैं और कभी-कभार अपना एक उम्मीदवार नामित भी करती हैं.

इस बार तीन अन्य उम्मीदवार भी हैं मैदान में

आम तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में दो ही उम्मीदवार चुनाव मैदान में होते हैं, परंतु इस बार तीन अन्य उम्मीदवार भी व्हाइट हाउस की दौड़ में शामिल हैं. माना जा रहा है कि रिपब्लिकन या डेमोक्रेट से संबद्ध नहीं होने के बावजूद तीनों उम्मीदवार इन दोनों प्रमुख पार्टियों के वोट अपनी ओर खींच सकते हैं. इनमें रॉबर्ट कैनेडी जूनियर, जिल स्टीन और कॉर्नेल वेस्ट शामिल हैं. रॉबर्ट कैनेडी जूनियर एक पूर्व डेमोक्रेट और दिवंगत अमेरिकी अटॉर्नी जनरल रॉबर्ट एफ कैनेडी के बेटे हैं. कैनेडी एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव में उतरे हैं. जिल स्टीन, ग्रीन पार्टी की उम्मीदवार हैं, जबकि प्रगतिशील सोच के कॉर्नेल वेस्ट वामपंथी रुझान रखते हैं.

ऐसे होती है विजेता की घोषणा

अपने राज्यों के मतों की गणना की देखरेख प्रत्येक राज्य स्वयं ही करते हैं. आमतौर पर मतदान वाले दिन ही देर रात विजेता की घोषणा हो जाती है. विजेता की घोषणा के बाद, जनवरी में नये राष्ट्रपति पद की शपथ लेते हैं.

चार वर्षों का होता है राष्ट्रपति का कार्यकाल

अमेरिकी राष्ट्रपति का कार्यकाल चार वर्षों का होता है, जिसकी शुरुआत जनवरी से होती है. इस वर्ष पांच नवंबर को चुनाव होना है. नये राष्ट्रपति का कार्यकाल जनवरी 2025 से शुरू होगा.

किसे कहते हैं रेड, ब्लू और स्विंग स्टेट

रिपब्लिकन पार्टी के गढ़ माने जाने वाले इडाहो, अलास्का, अलाबामा, अरकांसस, एरिजोना समेत कई दक्षिणी राज्यों को रेड स्टेट, जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रभुत्व वाले राज्यों जैसे कैलिफोर्निया, कनेक्टिकट, डेलावारे, हवाई, इलिनोइस और उत्तर-पूर्वी किनारों के न्यू इंग्लैंड क्षेत्र को ब्लू स्टेट कहा जाता है. वैसे राज्य जहां दोनों प्रमुख पार्टियों को मतदाता का समान रूप से समर्थन मिलता है, वे स्विंग स्टेट कहे जाते हैं. स्विंग स्टेट में रिपब्लिकन व डेमोक्रेट के मत प्रतिशत में बहुत कम अंकों का अंतर होता है. इस बार के लिए एरिजोना, जॉर्जिया, मिशिगन, नेवाडा, उत्तरी कैरोलिना, पेनसिल्वेनिया और विस्कॉन्सिन स्विंग स्टेट माने जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version