तीसरे विश्व युद्ध की ओर बढ़ रही है दुनिया! ईराक-सीरिया में अमेरिका का भीषण एयरस्ट्राइक

क्या दुनिया तीसरे विश्व युद्ध की ओर बढ़ रही है ? यह सवाल लोगों के मन में लगातार आ रहा है क्योंकि कई देश युद्ध की चपेट में हैं. ताजा जानकारी आ रही है कि ईराक-सीरिया में अमेरिका ने भीषण एयरस्ट्राइक किया है.

By Amitabh Kumar | February 3, 2024 8:38 AM

ईराक-सीरिया में अमेरिका का लेट नाइट एक्शन देखने को मिला है. इसके बाद सवाल उठ रहा है कि क्या दुनिया तीसरे विश्व युद्ध की ओर जा रहा है. दरअसल, जॉर्डन हमले के जवाब में अमेरिका ने सीरिया और इराक पर हमला किया और 85 ठिकानों पर बम गिराए. इस हमले में कई आतंकी के मारे जाने की खबर है. इस संबंध में अमेरिकी सेना ने एक बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि उसके लड़ाकू विमान शुक्रवार को हरकत में आए. लड़ाकू विमान इराक और सीरिया में ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड (IRGC) और उनके समर्थित मिलिशिया से जुड़े ठिकानों पर जबाबी कार्रवाई किया. 85 से अधिक ठिकानों पर हमले किये गये हैं. अमेरिकी सेना ने खासकर ईरान की कुद्स फोर्स को टारगेट किया है.

जॉर्डन में अमेरिकी सैन्य चौकी पर ईरान समर्थित आतंकवादियों का हमला

अमेरिकी सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि अमेरिकी हमलों में ईरान के अंदर किसी भी स्थान को निशाना नहीं बनाया गया है. जॉर्डन में अमेरिकी सैन्य चौकी पर ईरान समर्थित आतंकवादियों द्वारा हमला किया गया था. इस ड्रोन हमले के कुछ दिनों बाद इराकी सीमा क्षेत्रों पर अमेरिकी हवाई हमले देखने को मिले हैं. मीडिया रिपोर्ट में जो खबर आई उसके अनुसार, ड्रोन हमले में तीन अमेरिकी सैनिक की जान गई थी जबकि 40 से अधिक घायल हो गए थे.

Also Read: जापान के भूकंप की नास्त्रेदमस ने पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी? साल 2024 में छिड़ेगा तीसरा विश्व युद्ध

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने क्या कहा

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि उनकी ओर से इराक और सीरिया में अमेरिकी बलों पर हमला करने वाले ग्रुप से जुड़े संगठनों पर सैन्य हमले का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा है कि जवाबी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. ड्रोन हमले में मारे गए अमेरिकी सैनिकों के सम्मान में आयोजित एक समारोह में शामिल हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने उक्त बातें कही. उन्होंने आगे कहा कि यदि आप किसी अमेरिकी को नुकसान पहुंचाएंगे तो हम जवाब देने में सक्षम हैं.

Also Read: Third World War: तीसरा विश्वयुद्ध छिड़ने पर कौन से ऐसे देश हैं जो सबसे सुरक्षित होंगे

क्या तीसरे विश्व युद्ध की ओर बढ़ रही है दुनिया

  • रूस-यूक्रेन युद्ध के 2 वर्ष पूरे होने से पहले यूरोपीय संघ ने यूक्रेन के लिए बड़ी मदद की घोषणा की है जिससे हताश राष्ट्रपति जेलेंस्की को नई जान मिली है.

  • ईरान और पाकिस्तान के बीच हालिया एयर स्ट्राइक के बाद से तनाव बढ़ चुके हैं. दोनों देशों ने एक-दूसरे पर स्ट्राइक किए, जिसको लेकर दोनों ने ही आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने का दावा किया था.

  • इजराइल और फिलिस्तीनी समूह हमास अक्टूबर की शुरुआत से युद्ध में हैं. इसकी शुरुआत तब हुई जब हमास के आतंकियों ने गाजा से इजराइल पर हमला किया और क्षति पहुंचाई.

  • लाल सागर में हूती विद्रोहियों के कारण टेंशन बढ़ता नजर आ रहा है. अमेरिका की मानें तो नवंबर के तीसरे हफ्ते से लेकर अब तक हूतियों ने दर्जनों व्यापारिक जहाजों पर हमला किया.

  • इस बीच खबर है कि उत्तर कोरिया की ओर से कहा गया है, उसने नए प्रकार की विमान रोधी मिसाइल के साथ ही ऐसी क्रूज मिसाइलों का परीक्षण किया है जो नए ‘‘बड़े’’ हथियारों से लैस है.

Next Article

Exit mobile version