Loading election data...

चीन के युन्नान प्रांत में भूकंप के झटके, दो लोगों की मौत, 13 घायल

चीन के युन्नान प्रांत के क्यूआओजिआ काउंटी में भूकंप से दो लोगों की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए. भूकंप की तीव्रता पांच मापी गई है.

By Agency | May 19, 2020 9:41 AM
an image

बीजिंग : चीन के युन्नान प्रांत के क्यूआओजिआ काउंटी में भूकंप से दो लोगों की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए. भूकंप की तीव्रता पांच मापी गई है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ’ ने अपनी खबर में बताया कि एक व्यक्ति मलबे में दबा हुआ है और बचाव दल भूकंप वाले स्थान के लिए रवाना हो गया है.

चीन भूकंप नेटवर्क केन्द्र के अनुसार भूकंप के झटके सोमवार रात नौ बज कर 47 मिनट पर महसूस किए गए. भूकंप का केन्द्र जमीन से आठ किलोमीटर की गहराई पर था और इसके झटके क्यूजिंग शहर के हूजे काउंटी,झाओतोंग और शिएनवेई शहरों तथा चुशियोंग यी स्वायत्त प्रान्त में महसूस किए गए. क्यूआओजिआ काउंटी की सरकार ने राहत एवं बचाव कार्य के लिए 16 जगहों पर बचाव दलों को भेजा है.

Exit mobile version