Russia Ukraine War: यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की देश पर रूस के हमले के बीच अमेरिका की अपनी यात्रा के बाद शुक्रवार को राजधानी कीव लौट आये. यूक्रेन वापस लौटने के बाद राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक बयान जारी करके कहा कि यूक्रेनी सेना जीत हासिल करने की दिशा में बढ़ रही है. वहीं, रूस ने पूरे यूक्रेन पर नये सिरे से हमले किये.
जेलेंस्की ने अपने टेलीग्राम अकाउंट पर किये गए पोस्ट में कहा कि अमेरिका की अपनी यात्रा के बाद वह कीव स्थित अपने कार्यालय में हैं. उन्होंने कहा कि उनकी इस यात्रा के दौरान 1.8 अरब अमरीकी डालर की एक नयी सैन्य सहायता हासिल की. उन्होंने साथ ही संकल्प जताया कि हम सब चीजों पर काबू पा लेंगे. जेलेंक्सी ऐसे समय वापस लौटे हैं, जब यूक्रेन के पूर्वी एवं दक्षिणी मोर्चे के साथ ही देश के अन्य हिस्सों पर लगातार हवाई हमले कर रहा है.
वहीं, मास्को ने दोहराया कि उसके सैन्य उद्देश्य पूरे होने तक युद्ध जारी रहेगा. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि विशेष सैन्य अभियान द्वारा रूसी संघ द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के बाद युद्ध बातचीत की मेज पर समाप्त होगा. उन्होंने कहा कि यूक्रेन के विसैन्यीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रगति हासिल की गई है. क्रेमलिन के प्रवक्ता ने कहा कि यूक्रेन की कोई कथित शांति योजना आज की वास्तविकताओं को ध्यान में रखे बिना सफल नहीं हो सकती है. उनका इशारा परोक्ष तौर पर मास्को की इस मांग की ओर था कि क्रीमिया प्रायद्वीप पर रूस की संप्रभुता को यूक्रेन मान्यता दे, जिस पर रूस ने 2014 में नियंत्रण हासिल किया था.
पेसकोव ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शुक्रवार को मास्को से लगभग 150 किलोमीटर दक्षिण में तुला में एक हथियार कारखाने का दौरा करेंगे और वहां देश के हथियार उद्योग पर एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे. यूक्रेनी सेना ने कहा कि रूसी सेना ने यूक्रेनी क्षेत्र पर रात भर 70 से अधिक बार रॉकेट दागे. जबकि, पूर्वी डोनेत्स्क क्षेत्र के बखमुत शहर के आसपास भयंकर लड़ाई हुई, जहां क्षेत्रीय गवर्नर पावलो किरिलेंको ने कहा कि गत दिवस चार लोग मारे गए और सात अन्य घायल हो गए.