चीन में कोरोना और मंकीपॉक्स के बाद एक नया वायरस ‘जूनोटिक लैंग्या वायरस’ (Zoonotic Langya virus) सामने आया है. लैंग्या वायरस से अब तक 35 लोगों संक्रमित हो चुके हैं. ताइवान सीडीसी (Centres for Disease Control) के अनुसार यह वारयस जानवरों से इंसानों में फैल रहा है. संक्रमितों में हल्के बुखार के लक्षण देखे जा रहे हैं.
सीडीसी के उप महानिदेशक चुआंग जेन-हिसियांग ने बताया कि 25 जंगली जानवरों और घरेलू जानवरों के प्रजातियों का परिक्षण किए गए हैं, जिनके नतीजे बताते है कि कुत्तों, बकरियों और छछूंदर से संक्रमण इंसानों में फैल रहें हैं. हालांकि अब तक साफ नहीं हो सका है कि लैंग्या वायरस के ह्यूमन टू ह्यूमन ट्रांसमिशन है या नहीं. अभी इसके बारे में रिसर्च भी जारी है.
आम बिमारी की तरह ही जूनोटिक लैंग्या वायरस में भी लक्षण (zoonotic Langya virus symptoms) देखें गए हैं. सीडीसी ने इस संबंध में बताया कि वायरस से संक्रमित 25 लोगों में थकावट, बुखार, सिरदर्द और उल्टी, खांसी, भूख कम लगना, मांसपेशियों में परेशानी, मतली जैसे लक्षण मिले हैं. इसके साथ ही संक्रमितों के सफेद रक्त की कोशिकाओं में कमी भी देखी गई है, जिससे प्लेटलेट गिनती कम होने की संभावना है.
Also Read: Monkeypox: मंकीपॉक्स से जुड़ी इन गलतफहमी से बचना काफी जरूरी, जानें क्या हैं वायरस की हाई रिस्क एक्टिविटीज
सीडीसी के उप महानिदेशक ने बताया कि हाल में ही लैंग्या वायरस की पुष्टि की गई है. लेकिन अब तक इस वायरस से किसी की मौत नहीं हुई है. विशेषज्ञों द्वारा लैंग्या वायरस की जांच की जा रही है. सीडीसी ने आगे कहा कि, इस वायरस की अब तक कोई वैक्सीन नहीं होने के चलते खुद की देखभाल और बचाव ही एकमात्र इलाज है. हालंकि, इस वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है.