Babulal Marandi|Jharkhand Assembly Election| गिरिडीह: हेमंत सरकार पर जमकर बरसे बाबूलाल मरांडी, कह दी ये बड़ी बात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी हेमंत सरकार पर जमकर बरसे। वहीं उन्होंने कहा कि गांडेय व जमुआ विधानसभा क्षेत्र की दोनों भाजपा प्रत्याशी जुझारू है, दोनों की जीत से पीएम नरेंद्र मोदी का हाथ मजबूत होगा और राज्य में भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनेगी. पांच साल से झामुमो, कांग्रेस, राजद की सरकार ने झारखंड को लूटा, ठगा. प्रदेश में दंगा, चोरी, हत्या, दुष्कर्म की घटनाएं आम हो गयी है. कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गयी है. राज्य में अमन चैन की खातिर भाजपा की सरकार बनाने की जरूरत है. श्री मरांडी गुरुवार को सिहोडीह आम बागान में गांडेय व जमुआ विस क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी के नामांकन सह आशीर्वाद सभा को संबोधित कर रहे थे. कहा कि राज्य सरकार ने वादा किया था कि हमारी सरकार बनी तो सभी को 72 हजार देंगे, लेकिन 72 को भी लाभ नहीं दिया.
महिलाओं को चूल्हा खर्च देने का वादा पूरा नहीं किया गया. शादी में सोने का सिक्का देने की बात कही गयी, लेकिन नहीं मिला. नौजवानों को पांच लाख नौकरी देने की कसम खायी, लेकिन यह भी पूरा नहीं हुआ. झूठे वादों की बुनियाद पर बनी झारखंड की सरकार वादों पर खरा नहीं उतरी. इसलिए इसे सत्ता से हटाने का समय आ गया है. कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जो कहते हैं करते हैं. उन्होंने आयुष्मान योजना, उज्ज्वला योजना, पीएम आवास योजना सरीखे कई जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतरा. कहा कि हमारी सरकार बनी तो गोगो दीदी योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 21 सौ मिलेगा.
हेमंत सरकार ने राज्य को बदनाम किया है : अन्नपूर्णा
मौके पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि हेमंत सरकार ने राज्य को बदनाम किया. जल जंगल व जमीन बचाने के नाम पर खनिज संपदा को बेच दिया. लूट-खसोट व भ्रष्टाचार से लिप्त सरकार को उखाड़ फेंकने और माटी, बेटी एवं रोटी को बचाने का संकल्प लेना है. कहा कि भाजपा संकल्प के साथ राष्ट्र व राज्य के नव निर्माण की काम करती है. राज्य को बचाने के लिए एनडीए गठबंधन को मौका देने की जरूरत है. कहा कि गांडेय विस क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी मुनिया देवी व जमुआ की भाजपा प्रत्याशी डॉ मंजू कुमारी मातृ शक्ति की प्रतीक हैं, उन्हें मौका दें. राज्य में एनडीए की सरकार बनाने की जरूरत है.
झारखंड विधानसभ चुनाव की खबरें यहां पढ़ें
डबल इंजन की सरकार में होगी समुचित विकास : विजय शर्मा
छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार शर्मा ने कहा कि झारखंड व छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता पूर्व पीएम स्व. अटल बिहारी बाजपेयी रहे हैं. भाजपा की सरकर मेहनत करके कार्य करती है. कहा कि डबल इंजन की सरकार से विकास की गति बढ़ती है. हमारी सरकार बनी तो राज्य को खोखला करने वाले जेल में रहेंगे. गांडेय विस क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी मुनिया देवी ने कहा कि गांडेय विधानसभा में परिवर्तन लाने की जरूरत है. गांडेय में दौड़ने वाली बेटी का साथ दें, उड़ने वाले को दरकिनार करें. जमुआ विस क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी डॉ मंजू कुमारी कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. उन्होंने सबों से भाजपा को जीत दिलाने का आह्वान किया. इसके लिए मजबूती से कार्य करने की बात कही. कहा कि कार्यकर्ताओं के हौसले एवं जनता का स्नेह एवं समर्थन की उम्मीद है.
मौके पर पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार, बिहार के पूर्व विधायक राजेश्वर राय, जिप सदस्य प्रभा देवी, प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, पूर्व जिलाध्यक्ष यदुनंदन पाठक, कौलेश्वर वर्मा, शालिनी बैसखियार,जयप्रकाश मंडल, अशोक उपाध्याय, विनय सिंह, लोजपा के राजकुमार राज, आजसू जिलाध्यक्ष गुड्डू यादव, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, प्रमुख राजकुमार पाठक, प्रो. विनीता कुमारी, पूनम प्रकाश, प्रकाश सेठ, विवेश जालान, सुरेश मंडल, प्रो.प्रवीण चौधरी, प्रो.अरुण हाजरा, राजेश पोद्दार, प्रो.अर्जुन वर्मा, विनय सिंह, रंजीत मरांडी, राजेन्द्र प्रसाद राय, कामेश्वर पासवान, सोनी चौरसिया, रंजन सिन्हा, कुसुम सिन्हा, मनीष वर्मा, सुभाषचंद्र सिन्हा, मनोज वर्मा, गांडेय मंडल अध्यक्ष प्रकाश यादव, पुरुषोत्तम चौधरी, चिंतामणि सिंह, रंजीत राय, महेंद्र वर्मा आदि थे.
Also Read: Giridih News:स्थानीय विधायक ने भाजपा के साथ मिलकर क्षेत्र को पीछे धकेला : विनोद