14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस की दोनों सरकारों में मंत्री रहे कवर्धा के विधायक मोहम्मद अकबर, ऐसा रहा है राजनीतिक सफर

मोहम्मद अकबर छत्तीसगढ़ की कवर्धा विधानसभा सीट से विधायक हैं. भूपेश बघेल की सरकार में मंत्री भी हैं. कई बार विधानसभा का चुनाव जीत चुके हैं. छात्र जीवन से ही राजनीति में आ गए थे. उनके राजनीतिक जीवन के बारे में विस्तार से यहां पढ़ें.

मोहम्मद अकबर छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार में वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री हैं. वह 1978-79 में छात्र राजनीति में आ चुके थे. रायपुर के दाबके विधि महाविद्यालय में वह अध्यक्ष बने. 1979-80 में रायपुर के दुर्गा महाविद्यालय में छात्र संघ के अध्यक्ष चुने गए. इसके बाद 1985 में रायपुर कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष, 1988 में रायपुर शहर जिला कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष, वर्ष 1989-90 में मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस के महामंत्री बने. वर्ष 1998 में पहली बार वह विधानसभा चुनाव जीते. इसके बाद वर्ष 2003, 2008 और वर्ष 2018 में भी छत्तीसगढ़ विधानसभा का चुनाव जीता. अब तक चार बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं.

2000 में पहली बार बने छत्तीसगढ़ के मंत्री

वर्ष 2000 में जब अजीत जोगी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में पहली सरकार बनी, तो उन्हें खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग का मंत्री बनाया गया. मुख्यमंत्री से संबद्ध राज्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री जिला रायपुर की भी जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई. वर्ष 2001 में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य बनाए गए. इसी साल नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष बने. वर्ष 2003 में मोहम्मद अकबर को रायपुर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक का अध्यक्ष बनाया गया. वर्ष 2004-05 में छत्तीसगढ़ विधानसभा की नियम समिति के सदस्य बने.

विधानसभा की कई समितियों में रहे सदस्य

वर्ष 2004-06 में छत्तीसगढ़ विधानसभा में सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति, नियम समिति के सदस्य, वर्ष 2006 से 2010 तक प्रश्न एवं संदर्भ समिति के सदस्य, वर्ष 2006-07 में महिलाओं एवं बालकों के कल्याण संबंधी समिति के सदस्य, वर्ष 2007-08 में विशेषाधिकार समिति के सदस्य, वर्ष 2008-09 में पुस्तकालय समिति के सदस्य, वर्ष 2009 से 2014 तक कार्य मंत्रणा समिति के सदस्य, वर्ष 2009 से 2011 तक लोक लेखा समिति के सदस्य, वर्ष 2012-13 में लोक लेखा समिति के सदस्य वर्ष 2013-14 में प्राक्कलन समिति के सदस्य रहे.

Also Read: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की ऐसी है तैयारी, सूबे में हैं 1.97 करोड़ वोटर

2018 में बीजेपी के अशोक साहू को हराया

वर्ष 2018 में भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत के साथ छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी. भूपेश बघेल की सरकार में उनको मंत्री बनाया गया. एक साथ कई विभागों की उन्हें जिम्मेदारी मिली. चुनाव में मोहम्मद अकबर को एक लाख से अधिक मत मिले थे. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अशोक साहू को बड़े अंतर से पराजित किया था.

कवर्धा में 2018 में हुई थी 82.50 फीसदी वोटिंग

विधानसभा चुनाव में कवर्धा सीट पर कुल 2,91,821 वोटर थे. इनमें से 2,40,739 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. कुल 82.50 फीसदी वोटिंग हुई. इसमें 56.63 फीसदी वोट कांग्रेस पार्टी के मोहम्मद अकबर के खाते में गई. बीजेपी के अशोक साहू को 32 फीसदी वोट मिले. निर्दलीय रामखिलावन डहरिया को 2.74 फीसदी और अजीत जोगी की पार्टी जेसीसी (जे) के अगम दास अनंत को 2.60 फीसदी वोट हासिल हुए.

Also Read: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका, आदिवासी नेता अरविंद नेताम ने पार्टी छोड़ी

मोहम्मद अकबर को मिले 1.36 लाख वोट

मोहम्मद अकबर को 1,36,320 वोट मिले, जबकि अशोक साहू को 77,036, रामखिलावन डहरिया को 6,604 और अगम दास अनंत को 6,250 वोट मिले. बता दें कि मोहम्मद अकबर का जन्म 24 अगस्त 1956 को रायपुर में मोहम्मद रशीद के घर हुआ था. उनकी पत्नी का नाम यासमीन बानो है. इनकी दो संतानें (एक पुत्र, एक पुत्री) हैं. बीकॉम की डिग्री है. कृषि से जुड़े हैं और पेट्रोल पंप के मालिक भी हैं.

मिल चुका है उत्कृष्ट विधायक का सद्भावना पुरस्कार

उत्कृष्ट विधायक का सद्भावना पुरस्कार इनको मिल चुका है. कबीरधाम जिला के सुतियापाट जलाशय एवं भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना के निर्माण में विशेष योगदान देने वाले मोहम्मद अकबर को सैर करना, अध्ययन और जनसेवा पसंद है. उन्होंने विदेश की कोई यात्रा नहीं की है. कवर्धा विधानसभा सीट पर वर्ष 2003 में कांग्रेस के योगेश्वर राज ने जीत का परचम लहराया था.

Also Read: मोहम्मद अकबर बने छत्तीसगढ़ चुनाव घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष, कांग्रेस ने 4 समितियां बनायीं

2008 में पंडारिया से जीते अकबर भाई

वर्ष 2008 के चुनावों में कांग्रेस पार्टी को कवर्धा विधानसभा सीट पर मुंह की खानी पड़ी. बीजेपी के डॉ सियाराम साहू ने यहां भगवा झंडा लहराया था. वर्ष 2013 में विधानसभा के चुनाव हुए, तो डॉ रमन सिंह के नेतृत्व में बीजेपी ने एक बार फिर कवर्धा सीट पर जीत दर्ज की. इस बार अशोक साहू यहां से जीते. वर्ष 2018 के चुनाव में मोहम्मद अकबर उर्फ अकबर भाई ने बीजेपी को परास्त कर दिया. वर्ष 2008 में अकबर भाई कांग्रेस के टिकट पर पंडारिया विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर विधायक बने थे.

Also Read: डॉ रमन सिंह के पास 7.07 करोड़ की संपत्ति, 41 हजार की पिस्टल, नहीं है अपनी कार, पत्नी के पास 22.50 लाख का हीरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें