छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बहुमंजिला वाहन पार्किंग में 17 साल की लड़की से पहले कथित तौर पर दुष्कर्म और बाद में सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर राजनीति शुरू हो गई है. मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सूबे की कानून व्यवस्था के मुद्दे पर भूपेश बघेल सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में अपराधियों के मन में कानून का खौफ नहीं है. हालांकि, पुलिस ने बताया है कि 17 वर्षीय लड़की से कथित तौर पर बलात्कार मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने दुष्कर्म के दो आरोपियों समेत तीन लोगों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि घटना 18 और 19 सितंबर को हुई थी, जब पीड़िता गोल बाजार पुलिस थाना के अंतर्गत जयस्तंभ चौक के करीब स्थित बहुमंजिला वाहन पार्किंग के गार्ड सिकंदर से मिलने गई थी. उन्होंने बताया कि लड़की के मुताबिक, सिकंदर ने उसके लिए नौकरी की व्यवस्था करने का वादा किया था. सिकंदर ने कथित तौर पर 18 सितंबर को लड़की के साथ बलात्कार किया और उसे अगले दिन फिर से आने के लिए कहा. अगले दिन सिकंदर के साथ उसके दो दोस्त अविनाश बेहरा और गौरव राज भी थे. अधिकारी ने बताया कि सिकंदर के दो दोस्तों में से एक ने बहु मंजिला वाहन पार्किंग में खड़ी कार के भीतर लड़की से कथित तौर पर बलात्कार किया.
बुधवार की रात पहली बार लड़की से हुआ दुष्कर्म
उन्होंने बताया कि बुधवार रात लड़की अपने परिवार के सदस्यों के साथ थाने पहुंची और इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद बाद पुलिस हरकत में आयी और तीनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और लैंगिक अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, उन्होंने कहा कि जांच जारी है.
बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने भूपेश सरकार पर बोला हमला
इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार में कानून-व्यवस्था की हालत बदतर है. उन्होंने कहा कि राजधानी में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. भूपेश बघेल की सरकार कानून व्यवस्था पर नियंत्रण नहीं कर पा रही है. राजधानी में एडीशनल एसपी के ऑफिस के पास पार्किंग स्थल पर सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई है. यह बताता है कि कानून व्यवस्था की हालत कितनी खराब है. अगर राजधानी में ऐसी घटना हो सकती है, तो आप कल्पना कर सकते हैं प्रदेश के अन्य हिस्सों का क्या हाल होगा.
छत्तीसगढ़ में खुलेआम हो रहा धर्मांतरण : अरुण साव
अरुण साव ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में खुलेआम धर्मांतरण हो रहा है. लव जेहाद की घटनाएं हो रहीं हैं. छत्तीसगढ़ को भूपेश बघेल की सरकार बर्बाद कर रही है. लेकिन, भारतीय जनता पार्टी उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगी. हमलोग प्रदेश की शांति व्यवस्था में किसी को खलल नहीं डालने देंगे. हम पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे. (एजेंसी इनपुट के साथ)
Also Read: छत्तीसगढ़ में बोलीं प्रियंका गांधी, महिलाओं को सशक्त करने के लिए कई योजनाएं चला रही भूपेश बघेल सरकार
Also Read: मलकीत सिंह की हत्या के विरोध में सिख पंचायत ने बुलाया दुर्ग और भिलाई बंद, नहीं खुली दुकानें