ED Raid in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ से इस वक्त बड़ी खबर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की छापेमारी को लेकर आ रही है. जानकारी के अनुसार ईडी मंगलवार सुबह से ही प्रदेश के कई इलाकों में छापेमारी कर रही है. खबरों की मानें तो ईडी की टीम रायपुर, भिलाई, दुर्ग, महासमुंद, रायगढ़ में आईएएस अफसर, सीए सहित नेताओं के यहां छापेमारी कर रही है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर में सीए विजय मालू के घर ईडी ने छापा आज सुबह छापेमारी की. इसके अलावा लेक्टर रानू साहू के रायगढ़ स्थित निवास, महासमुंद में नेता अग्नि चंद्राकर, अनुपम नगर में सूर्यकांत तिवारी के यहां ईडी की टीम पहुंची है.
यही नहीं माइनिंग हेड आइएएस अफसर जेपी मौर्या के रायपुर स्थित आवास में भी ईडी ने मंगलवार सुबह छापेमारी की. इस छापेमारी को लेकर अभी तक प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है.
ED ने इन अधिकारियों के यहां छापेमारी की
-सीएमओ में उप सचिव सौम्या चौरसिया (दुर्ग में)
-सीए विजय मालू (देवेंद्र नगर, रायपुर में)
-रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के यहां छापेमारी
-अग्नी चंद्रशेखर (महासमुंद में) और सूर्यकांत तिवारी (रायपुर में)
-खनन प्रमुख आईएएस जेपी मौर्या (रायपुर में)
Also Read: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का RSS पर हमला, बोले – कहां से आया उनका हिंदुत्व
यदि आपको याद हो तो इससे पहले आयकर विभाग ने भी इस साल जून में छापेमारी की थी. इस वक्त मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यालय में तैनात उप सचिव सौम्या चौरसिया के दो ठिकानों समेत 7 जगहों पर छापेमारी आयकर विभाग की ओर से की गयी थी. अन्य पांच ठिकाने बिजनेसमैन सूर्यकांत तिवारी से जुड़े बताये गये थे.
खबरों की मानें तो मंगलवार सुबह पांच बजे से ईडी की दर्जनभर टीम के साथ छापेमारी कर रही है. गौर हो कि इससे पहले भी आयकर विभाग और ईडी के द्वारा मुख्यमंत्री की ओ एच डी सौम्या चौरसिया, कलेक्टर रानू साहू, सूर्यकांत तिवारी से पूछताछ हो चुकी है.