23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल गांधी दो सितंबर को छत्तीसगढ़ में युवाओं के सम्मेलन में होंगे शामिल, बोले सीएम भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए सभी दलों ने कमर कस ली है. बीएसपी और बीजेपी ने तो अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी है. अमित शाह और पीएम मोदी छत्तीसगढ़ का दौरा कर चुके हैं. अब राहुल गांधी रायपुर के दौरे पर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इससे बेहद उत्साहित हैं.

कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी दो सितंबर को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. यहां वह युवा सम्मेलन में भाग लेंगे. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार (21 अगस्त) को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य मौजूद रहेंगे. भूपेश बघेल ने कहा कि पार्टी के सीनियर लीडर्स भी इस सम्मेलन में मौजूद रहेंगे, लेकिन कार्यक्रम युवाओं का होगा. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी की यात्रा को अहम माना जा रहा है.

भूपेश बघेल के नेतृत्व में सत्ता में वापसी का कांग्रेस को विश्वास

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बड़े नेता छत्तीसगढ़ का पहले ही दौरा कर चुके हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कम से कम दो दौरे हो चुके हैं. बीजेपी छत्तीसगढ़ में एक बार फिर अपनी सरकार बनाने के लिए पूरा जोर लगा रही है. वहीं, कांग्रेस पार्टी को पूरा भरोसा है कि भूपेश बघेल के नेतृत्व में एक बार फिर उसकी सत्ता में वापसी होगी. इसलिए दोनों पार्टीयां यहां जोर लगा रहीं हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी से मुकाबले के लिए सभी दल एकजुट हो रहे हैं.

लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले वर्ष 2023 के अंत में पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं. छत्तीसगढ़ भी एक ऐसा ही राज्य है, जहां विधानसभा के चुनाव होंगे. 15 साल बाद वर्ष 2018 में छत्तीसगढ़ में बीजेपी को हराकर कांग्रेस पार्टी सत्ता में आयी थी. अब बीजेपी एक बार फिर इस प्रदेश में अपना सरकार बनाना चाहती है, तो कांग्रेस पार्टी अपने इस गढ़ को बचाये रखने के लिए पूरा जोर लगा रही है. बीजेपी के नेता कई दौर की बैठकें यहां कर चुके हैं.

Also Read: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चुनाव की तारीखों के ऐलान का इंतजार, बोले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

मल्लिकार्जुन खरगे ने हाल ही में किया छत्तीसगढ़ का दौरा

पिछले दिनों कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी छत्तीसगढ़ पहुंचे थे. यहां उन्होंने जनता को विश्वास दिलाया था कि कांग्रेस पार्टी सभी का ख्याल रख रही है. सूबे का विकास कर रही है. खरगे ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ करते हुए कहा था कि उनके पास अलादीन का चिराग है. जो मांगोगे वो मिलेगा. उन्होंने यह भी दावा किया कि कांग्रेस की सरकार में छत्तीसगढ़ के हर वर्ग के लोगों को कुछ न कुछ मिला है.

2 सितंबर को युवाओं के सम्मेलन में शामिल होंगे राहुल गांधी

उन्होंने पूरे विश्वास से कहा था कि उन्हें यकीन है कि छत्तीसगढ़ में पिछली बार से भी ज्यादा सीटें कांग्रेस को मिलेंगी. उन्होंने लोगों से अपील की कि लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस का भरपूर समर्थन करें. मल्लिकार्जुन खरगे की यात्रा के बाद अब राहुल गांधी का भी कार्यक्रम तय हुआ है. राजधानी रायपुर में युवाओं के साथ वह संवाद करेंगे. इसको लेकर मुख्यमंत्री समेत छत्तीसगढ़ कांग्रेस का हर नेता और कार्यकर्ता बेहद उत्साहित है.

Also Read: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 21 उम्मीदवारों की लिस्ट, पूरी सूची यहां देखें

बीजेपी और बीएसपी ने जारी कर दी है पहली लिस्ट

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में अपने 21 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इन सीटों पर पिछली बार कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने भी अपने नौ उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें एक महिला समेत दोनों सिटिंग एमएलए को टिकट दिया गया है. कांग्रेस ने मेनिफेस्टो कमेटी समेत चार समितियों का गठन करके संकेत दे दिये हैं कि वह भी किसी से पीछे नहीं है.

केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ के लोगों को दी 10 गारंटी

इतना ही नहीं, दिल्ली और पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान के साथ पिछले दिनों छत्तीसगढ़ का दौरा किया. यहां उन्होंने दिल्ली और पंजाब की तरह सभी लोगों को बिजली, पानी मुफ्त देने के साथ-साथ अन्य योजनाओं की सौगात देने का भी वादा किया. कहा कि अगर हमारी सरकार बनी, तो लोगों के सभी पुराने बिजली बिल माफ कर दिये जायेंग. केजरीवाल ने यहां लोगों को 10 गारंटी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें