19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव: कांग्रेस ने कसी कमर, बोले शिवकुमार- जनवरी में जारी हो सकती है कर्नाटक में उम्मीदवारों की सूची

Lok Sabha Election: शिवकुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी-जद (एस) के कई नेताओं ने कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा जताई है. उनका कहना है कि वे गठबंधन से खुश नहीं हैं क्योंकि उनसे इस विषय पर विचार नहीं किया गया.

लोकसभा चुनाव: कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने सोमवार को दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल (सेक्युलर) के गठबंधन करने के फैसले के बाद दोनों दलों के कई नेताओं ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए उनसे संपर्क किया और कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की इच्छा जताई है. कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष ने यह भी संकेत दिया कि लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों की सूची को जनवरी से पहले अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है. शिवकुमार ने कहा, भाजपा-जद (एस) गठबंधन के बाद दोनों दलों के कई नेताओं ने अपनी नाखुशी जाहिर की और मुझसे बात की. मुझे मुख्यमंत्री, कैबिनेट के कुछ सहयोगियों और पार्टी नेताओं से चर्चा करनी होगी. मैंने भाजपा-जद (एस) नेताओं से कहा कि चर्चा के बाद मैं उनसे बात करूंगा.

कई नेताओं ने जताई कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा- शिवकुमार

शिवकुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी-जद (एस) के कई नेताओं ने कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा जताई है. उनका कहना है कि वे गठबंधन से खुश नहीं हैं क्योंकि उनसे इस विषय पर विचार नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि मैं पहले कांग्रेस पार्टी के भीतर विचार-विमर्श करूंगा. मैंने पहले ही स्थानीय नेतृत्व से अपने स्तर पर अन्य दलों के नेताओं को पार्टी में शामिल करने के लिए कहा है. जद(एस) ने शुक्रवार को अपने नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक के बाद भाजपा के साथ गठबंधन करने का फैसला किया.

पार्टी से इस मुद्दे पर चर्चा के बाद करूंगा- शिवकुमार

बीजेपी-जेडीएस विधायकों को पार्टी में शामिल करने के रास्ते में बाधक बन रहे दल-बदल विरोधी कानून के बारे में पूछे जाने पर कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुख ने कहा कि हम तकनीकी समस्याओं से अवगत हैं. मैं अभी उस मुद्दे पर बात नहीं करूंगा. यह संकेत देते हुए कि राज्य सरकार के अधिकतर मंत्रियों को आगामी लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस पार्टी द्वारा पर्यवेक्षकों के रूप में नियुक्त किया गया है, उन्होंने कहा कि 28 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए एक-एक यानी 28 मंत्रियों को नियुक्त किया गया है. वे आठ से दस दिनों में दो या तीन (उम्मीदवारों के) नाम देंगे. हम जल्द से जल्द सूची को अंतिम रूप देंगे.

जनवरी में आ सकती है उम्मीदवारों की सूची

लोकसभा चुनाव के लिए जनवरी से पहले कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची आने की संभावना के बारे में उन्होंने कहा कि अगर हम (जनवरी से) पहले ही सूची जारी कर दें तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी. हमने दस दिन में रिपोर्ट देने को कहा है. शिवकुमार ने कांग्रेस आलाकमान के उस पत्र पर टिप्पणी नहीं की जिसमें कर्नाटक के नेताओं को राज्य में अधिक उपमुख्यमंत्री रखने के मुद्दे पर खुलकर चर्चा नहीं करने को कहा गया था.

Also Read: ओवैसी ने राहुल गांधी को हैदराबाद से चुनाव लड़ने की दी चुनौती, कांग्रेस पर किया जोरदार हमला

प्रदेश कांग्रेस के भीतर, विशेष रूप से सहकारिता मंत्री केएन राजन्ना 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले कर्नाटक में वीरशैव-लिंगायत, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) और अल्पसंख्यक समुदायों से एक-एक उपमुख्यमंत्री यानी तीन और उपमुख्यमंत्री बनाने के पक्ष में आवाज उठा रहे हैं. इस साल मई में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए उनके और सिद्धरमैया के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच कांग्रेस ने फैसला किया था कि शिवकुमार एकमात्र उप मुख्यमंत्री होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें