11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MP News : कमलनाथ के गृह नगर छिंदवाड़ा के महापौर बीजेपी में शामिल

MP News : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को जोरदार झटका लगा है. दरअसल, उनके गृह नगर छिंदवाड़ा के महापौर बीजेपी में शामिल हो गये हैं.

MP News : लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को जोरदार झटका लगा है. सोमवार सुबह कांग्रेस नेता और छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम अहाके मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गये. अहाके राज्य की राजधानी भोपाल में राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव और बीजेपी की राज्य इकाई के प्रमुख वी.डी. शर्मा की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुए. छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा से कांग्रेस विधायक कमलेश शाह पिछले सप्ताह बीजेपी में शामिल हो गए थे. शाह पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी सहयोगी थे.

छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का गृह जिला है जहां 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होना है. मध्य प्रदेश में 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के एकमात्र विजेता नकुल नाथ ने छिंदवाड़ा से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. इस सीट का उनके पिता कमलनाथ ने संसद में नौ बार प्रतिनिधित्व किया है. बीजेपी ने इस सीट से विवेक बंटी साहू को मैदान में उतारा है. कमलनाथ वर्तमान में छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से विधायक हैं. उनकी पत्नी अलका नाथ 1996 में छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से चुनी गईं.

Read Also : Katchatheevu Island Row: पीएम मोदी ने कच्चातिवु द्वीप की चर्चा छेड़ी, बीजेपी-कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज

आपको बता दें कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश के सभी छह क्षेत्रों में बीजेपी का दबदबा रहा और उसने राज्य की 29 संसदीय सीट में से 28 पर जीत हासिल की तथा इस बार भी वह अपना प्रदर्शन दोहराने की कोशिश करेगी. बीजेपी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा पर भी कब्जा करने की कोशिश करेगी, जो 2019 के चुनाव में कांग्रेस द्वारा मध्य प्रदेश में जीती गई एकमात्र सीट थी. राज्य के छह क्षेत्रों में विकास और रोजगार से संबंधित मुद्दे बीजेपी और कांग्रेस के प्रमुख मुद्दे रहे हैं.

चुनाव आयोग ने इस बार लोकसभा चुनाव सात चरण में कराने की घोषणा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें