25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jasprit Bumrah की कब होगी वापसी? कप्तान रोहित शर्मा ने दिया बड़ा अपडेट

Rohit Sharmas on Jasprit Bumrah Return: भारत कप्तान रोहित शर्मा ने संकेत दिया कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की मैदान पर वापसी तुरंत नहीं होने जा रही लेकिन वह विश्व कप से पहले उन्हें टीम में देखना चाहते हैं.

भारत कप्तान रोहित शर्मा ने संकेत दिया कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की मैदान पर वापसी तुरंत नहीं होने जा रही लेकिन वह विश्व कप से पहले उन्हें टीम में देखना चाहते हैं. रोहित ने बुमराह की रिकवरी के बारे में कहा कि अभी सब कुछ सकारात्मक लग रहा है . उन्होंने हालांकि कहा कि वह इसकी गारंटी नहीं दे सकते कि बुमराह आयरलैंड में सीमित ओवरों की श्रृंखला खेलेगा.

सबकुछ उसकी रिकवरी पर निर्भर

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा ,‘ बुमराह के पास अपार अनुभव है. वह गंभीर चोट के बाद वापसी कर रहा है और मुझे नहीं पता कि वह आयरलैंड जायेगा या नहीं क्योंकि अभी टीम का ऐलान नहीं हुआ है. ’उन्होंने कहा ,‘वह खेल पाता है तो अच्छा है. हमें उम्मीद है कि वह विश्व कप से पहले खेले. गंभीर चोट के बाद वापसी करने पर मैच फिटनेस, मैच का अनुभव काफी अहम होता है. हम देखेंगे कि क्या योजना है क्योंकि सब कुछ उसकी रिकवरी पर निर्भर है. अभी सब सकारात्मक लग रहा है.’

बुमराह ने पीठ की कराई थी सर्जरी

बुमराह ने मार्च में पीठ के दर्द से निजात पाने के लिये सर्जरी कराई थी. उसके बाद से वह रिकवरी में जुटे हैं. उन्होंने भारत के लिये आखिरी मैच पिछले साल सितंबर में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 खेला था. आयरलैंड में श्रृंखला के बाद भारत को श्रीलंका और पाकिस्तान में होने वाला एशिया कप खेलना है. इसके बाद आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू वनडे श्रृंखला खेली जायेगी.

आयरलैंड श्रृंखला और एशिया कप नहीं खेलने पर बुमराह आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला खेलेंगे जो विश्व कप से ठीक पहले होनी है .रोहित ने कहा ,‘हमारी टीम के कई खिलाड़ी चोटिल है लेकिन हम देखेंगे कि विश्व कप में कौन खेलेगा और उन्हें पूरा मैच अभ्यास देंगे. हमें 15 से 20 खिलाड़ियों का पूल बनाना होगा क्योंकि कोई भी चोटिल हो सकता है.’

रोहित ने बताया वेस्टइंजीज के खिलाफ सीरीज कितना अहम

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले कहा कि ‘हमारे लिए यह सीरीज़ काफी ज़रूरी है. क्योंकि, बहुत सारे लड़के यहां पर नए हैं. उन्होंने ज़्यादा मैच नहीं खेले हैं. उन नए खिलाड़ियों को एक्सपोजर दिया जाए. उनको खिलाया जाए. नए प्लेयरेस को एक रोल दिया जाएगा आप इस रोल में बैटिंग करो हमें भी यह देखना है कि रोल देने क बाद वह इस रोल को किस तरह से निभा पाते हैं.’

रोहित शर्मा ने बताया कि इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी ये चीज़ें की गई थीं. रोहित ने बताया कि ‘टी20 वर्ल्ड कप के पहले पिछले साल भी हमने इन सारी चीज़ों के बारे में फोकस किया था. नए लड़के जो टीम में आए हैं और देखा जाए कि वह उस जिम्मेदारी को किस तरह निभा पाते हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मुकाबले होंगे. हम देखेंगे कि किन-किन खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं. क्या कर सकते हैं, क्या नहीं कर सकते हैं उसके बाद जो निर्णय लेना होगा लिया जाएगा.’

भारत बनाम वेस्टइंडीज लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज के मुकाबले टीवी पर आप लाइव डीडी स्पोर्स्ट पर देख सकते हैं. डीडी स्पोर्ट्स पर इन मैचों का प्रसारण हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में किया जाएगा. इसके अलावा आप इस सीरीज के मुकाबले अपने फोन पर भी देख सकते हैं. भारत और वेस्टइंडीज वनडे सीरीज के मुकाबले जियो सिनेमा एप और फैनकोड ऐप पर भी देख सकते हैं. इन दोनों जगहों पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग अलग-अलग भाषाओं में की जाएगी.

भारत और वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, सूर्य कुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक

वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानाज़े, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, अल्ज़ारी जोसेफ, केविन सिंक्लेयर, गुडाकेश मोटी, ओशाने थॉमस

वनडे सीरीज के लिए भारत और वेस्टइंडीज की टीम

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), शार्दुल ठाकुर, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मो. सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.

वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम – शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उप कप्तान), एलिक अथानाजे, यानिक कैरिया, कीसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स, ओशाने थॉमस, रोमारियो शेफर्ड और केविन सिंक्लेयर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें