24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगरा SN मेडिकल कॉलेज में महिला से मारपीट मामले को डिप्टी सीएम ने लिया संज्ञान, आरोपी डॉक्टर पर हुई कार्रवाई

आगरा SN मेडिकल कॉलेज में महिला से मारपीट मामले को डिप्टी सीएम ने संज्ञान लिया है. इस मामले में डिप्टी सीएम ने संज्ञान लिया और पीड़ित महिला और उसके परिजनों के सामने आरोपी डॉक्टरों की शिनाख्त परेड कराने के निर्देश दिए थे. इसके बाद आरोपी डॉक्टर पर कार्रवाई हुइ है.

आगरा. एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा में बुधवार शाम को जिले की रहने वाली पीड़ित महिला अनीता अपने बेटे का पैर का ऑपरेशन कराने आई थी. लेकिन कॉलेज में मौजूद जूनियर रेजिडेंट ने उनके बेटे, बेटी और उनके साथ मारपीट कर दी थी. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस मामले में डिप्टी सीएम ने संज्ञान लिया और पीड़ित महिला और उसके परिजनों के सामने आरोपी डॉक्टरों की शिनाख्त परेड कराने के निर्देश दिए थे. ऐसे में शुक्रवार को ऑर्थो विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर सीपी पाल के सामने शिनाख्त परेड हुई. जिसमें एक आरोपी डॉक्टर को महिला ने पहचान लिया. इसके बाद कार्रवाई करते हुए उस डॉक्टर को करीब 15 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं विभाग अध्यक्ष का कहना है कि महिला के बेटे का पूर्ण रूप से सफल इलाज कराया जाएगा.

क्या था मामला

गौरतलब है कि बुधवार शाम को देवरी रोड की रहने वाली पीड़ित अनीता अपने बेटे दिशांत के पैर का ऑपरेशन कराने आई थी. इस दौरान पैसे को लेकर विवाद हो गया था और महिला ने आरोप लगाया था कि जूनियर रेजिडेंट ने उनकी लड़की, बेटे और उनके साथ अभद्रता व मारपीट की थी. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खुब वायरल हुआ था.

Also Read: कानपुर पुलिस ने 68 एटीएम कार्ड के साथ तीन शातिर हैकरों को दबोचा, गिरोह का किया भंड़ाफोड़
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने और्थो विभाग को जारी किया था नोटिस

वहीं इस मामले पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने संज्ञान लेकर और्थो विभाग को नोटिस जारी किया है और आदेश दिए कि पीड़ित महिला द्वारा आरोपियों की शिनाख्त परेड कराई जाए. और संबंधित आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाए. शुक्रवार को और्थो विभाग के एचओडी डॉ सीपी पाल ने महिला और उसके परिजनों को कार्यालय में बुलाकर आरोपी डॉक्टरों की शिनाख्त परेड कराई थी. जिसमें महिला ने एक आरोपी जूनियर रेजिडेंट लियाकत खान को पहचाना था. इसके बाद एचओडी ने लियाकत खान और डॉक्टर शैलेंद्र को 15 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया है और उनका कहना है कि पीड़ित महिला के बेटे का पूर्ण इलाज भी कराया जाएगा. वहीं पीड़ित महिला अनीता का कहना है कि वह विभाग अध्यक्ष की कार्रवाई से पूर्ण रूप से संतुष्ट हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें