18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IT Raids Agra: तीन शूज एक्सपोर्टर के घर और फैक्ट्री में इनकम टैक्स की टीम; लाजपत कुंज, विजय नगर में Raid

यह कार्रवाई जूता कारोबारी और निर्यातक नोवा शूज के मनु अलघ, चंद्रा कंपोनेंट की मानसी चंद्रा और ओमेक्स शूज के विजय आहूजा के यहां की जा रही है. आगरा में छह लोकेशंस पर यह छापामारी की जा रही है.

Agra News: मंगलवार की सुबह आगरा में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जूते के तीन बड़े कारोबारियों के खिलाफ छापामार मुहिम छेड़ दी. इन तीनों कारोबारियों में सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव का करीबी बताया जा रहा है. वहीं, बागपत में कारोबारी अजय राठी के घर पर आयकर के अधिकारी छानबीन करने पहुंचे हैं.

यह कार्रवाई जूता कारोबारी और निर्यातक नोवा शूज के मनु अलघ, चंद्रा कंपोनेंट की मानसी चंद्रा और ओमेक्स शूज के विजय आहूजा के यहां की जा रही है. आगरा में छह लोकेशंस पर यह छापामारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि समाजवादी इत्र वाले सपा एमएलसी पुष्‍पराज जैन के घर हुई छापेमारी के बाद इन जगहों के बारे में आयकर विभाग को कुछ कागजात हाथ लगे हैं. उसी की कड़ी में यह कार्रवाई की जा रही है. हालांकि, राजनीतिक हल्‍कों में यह कहा जा रहा है कि यह सारी कार्रवाई राजनीति से प्रेरित होकर की जा रही है.


अखिलेश का है घर आना-जाना

जूता कारोबारी मनु अलघ सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के करीबी हैं. हालांकि, राजनीति से इनका कोई लेनादेना नहीं है. इनके घर पर भी सपा चीफ का आना-जाना होता है. इंटरनेशनल लेवल पर इनकी कंपनी के बनाए गए जूतों की डिमांड रहती है.

मानसी के ससुर रहे हैं सपा एमएलसी

दूसरी कारोबारी मानसी चंद्रा के पुराने विजय नगर स्थित आवास आयकर विभाग की टीम पहुंची हुई है. घर के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है. मानसी के ससुर पूर्व एमएलसी सुरेश चंद्र गुप्ता उर्फ बच्चू बाबू के घर और आफिस पर भी पुलिस तैनात कर दिया गया है. यही नहीं इनके पिता शिवप्रसाद गुप्ता लंबे समय तक विधान परिषद के सभापति रहे हैं. सपा संरक्षक एवं यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव से इस परिवार के करीबी रिश्‍ते रहे बताए जा रहे हैं. हालांकि, वर्तमान में बच्‍चू बाबू भाजपा से जुड़ चुके हैं.

शू एक्सपोर्टर विजय आहूजा भी हैं करीबी

तीसरे कारोबारी आगरा के लाजपत कुंज निवासी शू एक्सपोर्टर विजय आहूजा हैं. वे भी सपा के करीबी बताए जा रहे हैं. हालांकि, बतौर कारोबारी इन पर आज तक ऐसी कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ऐसे में आयकर विभाग की ओर से की जा रही कार्रवाई को लेकर राजनीतिक प्रेरणा की बात की जा रही है.

Also Read: IT Raids ACE Group: अजय चौधरी पर आयकर विभाग की 40 टीम ने मारा छापा, आगरा-नोएडा में तलाश रहे ‘प्रॉपर्टी’

इनपुट : राघवेंद्र गहलोत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें