19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगरा में जय श्री राम सेवा समिति कराएगी नौ दिवसीय श्री राम कथा, बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री होंगे शामिल

आगरा जिले के चित्रकूट धाम कोठी मीना बाजार मैदान में 3 से 11 अप्रैल तक श्री राम कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है. यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और एमपी के राज्यपाल मंगू भाई पटेल सहित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री हो सकते हैं शामिल.

आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के चित्रकूट धाम कोठी मीना बाजार मैदान में 3 से 11 अप्रैल तक श्री राम कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है. इस कथा का आयोजन जय श्री राम सेवा समिति द्वारा किया जा रहा है. श्री राम कथा में पद्मभूषण संत रामभद्राचार्य श्रद्धालुओं को श्री राम कथा सुनाएंगे. कथा में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल सहित तमाम राजनीतिक हस्तियां शामिल रहेंगी. वहीं 1 दिन के लिए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री भी आ सकते हैं. श्री राम कथा का पोस्टर विमोचन और आमंत्रण पत्र विमोचन संजय प्लेस स्थित पीएल पैलेस होटल में किया गया.

यूपी व एमपी के राज्यपाल और धीरेंद्र शास्त्री के शामिल होने की संभावना

आगरा में कोठी मीना बाजार में की जा रही श्रीराम कथा का आयोजन इटावा के सांसद प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया के द्वारा किया जा रहा है. प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया ने बताया कि तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य महाराज की नौ दिवसीय श्रीराम कथा में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल सहित तमाम राजनीतिक हस्तियों के शामिल होने की संभावना है. वहीं उन्होंने बताया कि कथा में 1 दिन के लिए बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने भी आने की स्वीकृति दी है. श्री राम कथा के मुख्य यजमान धन कुमार जैन ने बताया कि कथा से पूर्व 26 मार्च को कोठी मीना बाजार पर वैदिक मंत्रोच्चार से भूमि पूजन और आमंत्रण यात्रा निकाली जाएगी.

Also Read: आगरा की सड़कों पर दिखे साक्षात यमराज, चौराहों पर लोग देखकर चौके, पढ़ाया ट्रैफिक रूल्स का पाठ
एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की है संभावना

1 अप्रैल को महिलाएं श्री राम के नाम की मेहंदी लगाएंगे और 2 अप्रैल को चिंताहरण मंदिर से महिलाएं कलश यात्रा में शामिल होकर कथा स्थल पर पहुंचेगी. कैलाश मंदिर के महंत निर्मल गिरी ने बताया कि प्रतिदिन 25000 श्रद्धालुओं के कथा पंडाल में अलग-अलग बैठने की व्यवस्था की गई है. कोठी मीना बाजार पर 100000 वर्ग फुट का पंडाल सजाए जा रहा है. वहीं बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर महाराज धीरेंद्र शास्त्री के आने पर एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए और बड़ी व्यवस्था लोगों के बैठने के लिए की जा रही है. भक्तों की सुविधा के लिए 16 खंडों में पंडाल को विभाजित किया गया है और कथा स्थल पर 5000 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें