11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मथुरा: घर में मंदिर के तहखाने से मिला 1.75 करोड़ का गांजा, ​पति-पत्नी इस तरह देते थे चकमा, गिरफ्तार…

मथुरा में एक घर में मंदिर के तहखाने से पुलिस ने 350 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. पति पत्नी लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे थे. पुलिस से बचने के लिए पति अपनी पत्नी को भी तस्करी के दौरान साथ ले जाता था. बरामद गांजा की कीमत पौने दो करोड़ रुपये बताई जा रही है.

Mathura: मथुरा जनपद में एंटी नारकोटिक्स टॉस्क फोर्स ने राया पुलिस और एसओजी टीम के साथ छापा मारकर घर में बने मंदिर के तहखाने से करीब पौने दो करोड़ रुपये का 350 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. पुलिस ने गांजा तस्कर पति-पत्नी को भी गिरफ्तार किया है, जबकि एक तस्कर फरार हो गया.

इस तरह छुपाकर रखा गया था गांजा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पाण्डेय ने बताया कि आगरा जोन की एएनटीएफ ने एसओजी और राया पुलिस को साथ मथुरा के पडरारी में गांजा तस्कर तेजवीर सिंह के मकान पर छापा मारा. टीम ने मकान में बने मंदिर के नीचे बनाए तहखाने में छुपाकर रखे गांजे को बरामद कर लिया.

लाखों रुपये की नकदी-गहने बरामद

तलाशी में गांजा तस्कर पति-पत्नी से 1.70 लाख रुपये, 5.50 लाख रुपये के जेवरात, एक कार और मोटरसाइकिल बरामद की है. इनका साथी किशनपाल पुत्र वीरपाल निवासी दरबै फरार होने में सफल् रहा. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

Also Read: बुलंदशहर: खेत की मेढ़ को लेकर दो पक्षों में फायरिंग, तीन सगे भाई सहित चार घायल, पिता-पुत्र गिरफ्तार
उड़ीसा से तस्करी कर मंगाता था गांजा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मुताबिक राया तेजवीर सिंह अपनी पत्नी के साथ मिलकर उड़ीसा से तस्करी कर गांजा मंगाता था तथा अलग-अलग वाहन में छिपाकर उसे अपने ग्राहकों तक मथुरा, आगरा, हाथरस व अलीगढ़ आदि जनपदों में पहुंचाता था. गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि जब वह मादक पदार्थ की खेप लेने जाता था तो किसी को शक नहीं हो इसलिए पत्नी को साथ लेकर जाता था.

इस तरह पुलिस को देता था धोखा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, आरोपी ने बताया कि कई बार वह पत्नी को मरीज बनाकर ले जाता था, जिससे महिला साथ होने के कारण कोई गाड़ी को नहीं रोके और गांजा सुरक्षित पहुंच जाए. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर उसके नेटवर्क का पर्दाफाश करने की कोशिश की जा रही है. इसके साथ ही इन्हें शह देने वालों पर भी शिकंजा कसा जाएगा.

पति-पत्नी पर मुकदमा दर्ज

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पति-पत्नी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि इनके एक साथी की तलाश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें