26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: अलीगढ़ में 1750 पोलिंग बूथ पर रहेगी तीसरी आंख की नजर, जिला प्रशासन ने की ये तैयारियां

अलीगढ़ में 10 फरवरी को पहले चरण में मतदान होना है. जिला प्रशासन की ओर से सभी 1629 मतदान केंद्रों के 3134 मतदेय स्थलों को अपनी निगरानी में रखा जा रहा है. इसके लिए माइक्रो ऑब्जर्वर के साथ ही 1750 बूथ पर सीसीटीवी कैमरे की तीसरी आंख का भी प्रयोग किया जा रहा है.

Aligarh News: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को है. इसको लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही है. वहीं अलीगढ़ में 3134 बूथों में से 1750 बूथों पर तीसरी आंख की विशेष नजर रहेगी.

1750 बूथों पर रहेंगे सीसीटीवी

जिला प्रशासन की ओर से सभी 1629 मतदान केंद्रों के 3134 मतदेय स्थलों को अपनी निगरानी में रखा जा रहा है. इसके लिए माइक्रो ऑब्जर्वर के साथ ही 1750 बूथ पर सीसीटीवी कैमरे की तीसरी आंख का भी प्रयोग किया जा रहा है. वेबकास्टिंग के माध्यम से जनपद में 1750 मतदेय स्थलों को मतदान आरम्भ से समाप्ति तक पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरे की निगाह में रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग के संपर्क में रखा जाएगा.

कोई भी देख सकेगा इन बूथों को लाइव

सहायक निदेशक सूचना संदीप कुमार ने बताया कि वेबकास्टिंग का उद्देश्य पूर्ण मानकों के तहत स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराना है. वेबकास्टिंग के माध्यम से संपूर्ण मतदान प्रक्रिया की प्रत्येक गतिविधि पर सीधे तौर पर निगाह रखी जाएगी. जनपद में 1750 वेबकास्टिंग वाले मतदेय स्थलों को भारत निर्वाचन आयोग के साथ ही कोई भी व्यक्ति संपूर्ण मतदान प्रक्रिया को अच्छे से देख सकता है.

Also Read: UP Chunav 2022: बरेली में मतदान से 48 घंटे पहले बंद रहेंगी शराब की दुकान, यह है वजह

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) की तारीखों का ऐलान हो गया है. यहां 7 चरणों में चुनाव होंगे. यूपी में इन चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा. 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे.

Also Read: UP Election 2022: अलीगढ़ शहर से निर्दलीय प्रत्याशी केशवदेव जूतों की माला पहनकर मांग रहे वोट, क्योंकि…

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें