Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में महिला कर्मचारियों और छात्राओं के यौन उत्पीड़न की रोकथाम के लिए स्थानीय शिकायत समिति और केंद्रीय आवंटन समिति का पुनर्गठन किया गया है.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति ने महिला कर्मचारियों और छात्राओं के यौन उत्पीड़न की रोकथाम के लिए 9 सदस्यीय स्थानीय शिकायत समिति का पुनर्गठन किया है. साथ ही दो वर्ष की अवधि के लिए 7 सदस्यीय केंद्रीय आवंटन समिति का भी पुनर्गठन किया है.
एएमयू की महिला कर्मचारियों और छात्राओं के यौन उत्पीड़न रोकने के लिए नौ सदस्यीय स्थानीय समिति का पुनर्गठन किया है, जिसमें पीठासीन अधिकारी प्रो. सीमा हकीम (स्त्री रोग और प्रसूति विभाग), प्रो. संगीता सिंघल (फिजियोलाजी विभाग), डॉ. फाजिला शाहनवाज (इतिहास विभाग), डॉ. सबूही अफजाल (सामुदायिक चिकित्सा विभाग), अदीला सुल्ताना (अनुभाग अधिकारी, जेएन मेडिकल कॉलेज), अदीबा नसीम (एमबीबीएस-17), सारा सुल्तान खान, पीएचडी, सीमा रियाज (एमएससी जूलाजी) और जावेद सईद (एएमयू सेफी एजुकेशन ट्रस्ट) शामिल हैं.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के लिए 7 सदस्यीय केंद्रीय आवंटन समिति का भी पुनर्गठन किया गया है. इसमें प्रोफेसर नवाब अली खान (वाणिज्य विभाग समिति के अध्यक्ष),अब्दुल हमीद (रजिस्ट्रार), प्रो. मोहम्मद वसीम अली (प्राक्टर एवं प्रोफेसर मुजाहिद बेग डीन छात्र कल्याण पदेन सदस्य) हैं. प्रो. मुजाहिद बेग समिति के संयोजक हैं. प्रो. एम शमीम खान (भूगर्भ विज्ञान विभाग), प्रो. मोहम्मद रिजवान खान (अंग्रेजी विभाग), प्रो. हसन इरतजा (सिविल इंजीनियरिंग विभाग) शामिल हैं.
(रिपोर्ट:- चमन शर्मा, अलीगढ़)