18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: 5 कमरों में 11 अधिकारी-कर्मचारी चला रहे राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी, ऐसा है हाल

Aligrah News राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी से अलीगढ़ मंडल के 408 डिग्री कॉलेज संबंध है, इतने डिग्री कॉलेजों को संचालित करने वाली यूनिवर्सिटी मात्र 5 कमरों के कैंप कार्यालय से 11 अधिकारी- कर्मचारियों द्वारा बखूबी संचालित हो रही है.

Aligarh News: यूपी के विधानसभा चुनाव 2022 से पहले अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी की नींव पीएम नरेंद्र मोदी व यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वयं अलीगढ़ आ कर रखी, पर उसके बाद यूनिवर्सिटी में संसाधनों के अभाव के बारे में किसी ने कोई रुचि नहीं दिखाई. कम से कम संसाधनों में यूनिवर्सिटी ने अधिक से अधिक आउटपुट देकर सभी को चौका दिया है.

5 कमरों में 11 लोग चला रहे यूनिवर्सिटी… राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी से अलीगढ़ मंडल के 408 डिग्री कॉलेज संबंध है, इतने डिग्री कॉलेजों को संचालित करने वाली यूनिवर्सिटी मात्र 5 कमरों के कैंप कार्यालय से 11 अधिकारी- कर्मचारियों द्वारा बखूबी संचालित हो रही है. एक छोटी से कमरे में कुलपति, दूसरे कमरे में रजिस्ट्रार का कार्यालय व तीसरे कमरे में फाइनेंस ऑफीसर का कार्यालय है. चौथे कमरे में सामान्य कार्यालय बनाया गया है, जिसमें असिस्टेंट रजिस्ट्रार के साथ में अन्य दो और कर्मचारी उस कमरे को काम के लिए साझा करते हैं. पांचवें कमरे में एक अकाउंट संबंधित करने तो अन्य कंप्यूटर ऑपरेटर काम करते हैं, वही उसी में पेंट्री का काम भी होता है.

Also Read: UP: नोएडा की गालीबाज महिला भव्या रॉय को मिली जमानत, सोसाइटी के गार्डों से बदसलूकी का वीडियो हुआ था वायरल

एक को छोड़ शेष जनप्रतिनिधि का यूनिवर्सिटी की ओर नहीं है ध्यान … जहां पर राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी है, वहां अगर जनप्रतिनिधियों को देखें तो, 7 विधायक, 1 सांसद, 2 एमएलसी, 1 जिला पंचायत अध्यक्ष सत्ताधारी पार्टी के मौजूद हैं. कोल विधायक अनिल पाराशर ने यूनिवर्सिटी के लिए नए केंपस दिखाने में सकारात्मक सहयोग किया, उसके अलावा शायद किसी भी जनप्रतिनिधि को अलीगढ़ की यूनिवर्सिटी का ध्यान नहीं है.

राजनीतिक हित की पूर्ति के लिए हुआ क्या यूनिवर्सिटी का जन्म ?… यूपी के विधानसभा चुनाव 2022 से पहले अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना की गई. विधानसभा चुनाव पूरे होने के बाद आज तक यूनिवर्सिटी कैंपस के निर्माण को देखें या छोटे से कैंप कार्यालय को देखें, तो शायद यह प्रतीत होता है कि यूनिवर्सिटी की स्थापना राजनीतिक हित की पूर्ति के लिए की गई हो.

कम संसाधनों में यूनिवर्सिटी ने की पहली परीक्षा पास… कम अधिकारी, कम कर्मचारी, छोटा सा कैंप कार्यालय और कम संसाधनों के बावजूद राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी ने अपनी पहली परीक्षा यानी सैकेंड सेमेस्टर की परीक्षा को बखूबी शुरू कराया और परीक्षा लगातार संचालित हो रही है. आगे और एक परीक्षा की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. डिग्री कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है. यूनिवर्सिटी के गिने-चुने अधिकारी, कर्मचारियों ने दिन-रात की मेहनत कर अपनी पहली परीक्षा पास कर ली है.

रिपोर्ट: चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें