अलीगढ़ : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में आप कार्यकर्ताओं ने तस्वीर महल चौराहे पर प्रदर्शन किया. ईडी की छापेमारी के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त हैं, संजय सिंह के घर ईडी की छापेमारी और गिरफ्तारी के बाद बुधवार की शाम को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तस्वीर महल चौराहे पर जमीन पर बैठकर जोरदार प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाये. वही इस प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चौथी पास देश का राजा व सरकार विरोधी अन्य कई तरह के नारे लगाए, वही, बीच चौराहे पर प्रदर्शन देख पुलिस द्वारा हस्तक्षेप किया गया और नोंक – झोंक करने के बाद चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे आप प्रदर्शनकारियों को हटा दिया गया है. जानकारी देते हुए पूर्व महापौर प्रत्याशी मोनिका थापर ने कहा कि आज जिस तरह आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के यहां भाजपा सरकार ने ईडी का छापा डलवाया और गिरफ्तार किया है. यह भाजपा सरकार की कमजोरी को दर्शाता है, उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भाजपा सरकार के लिए काल बने हुए हैं इसीलिए अब भाजपा सरकार बौखलाकर ईडी और तरह-तरह के छापे डलवा रही है. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार चाहती है कि उनका विरोध न किया जाएं.
दिनभर ईडी की पूछताछ के बाद शाम को संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया.ईडी उनको सराब घोटाले के आरोप में गिरफ़्तार किया है. संजय सिंह से पहले पूर्व उप मुख्यमंत्री और अरविंद केजरीवाल के राइट हैंड मनीष सिसौदिया को भी भ्रष्टाचार के मामले में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. मनीष सिसौदिया फरवरी माह से ही जेल में है. वही यूपी प्रभारी और राज्य सभा सदस्य संजय सिंह की गिरफ्तारी की ख़बर से कार्यकर्ताओं में आक्रोश है.अलीगढ़ में कार्यकर्ताओं ने रोड जाम कर प्रदर्शन किया.सुबह से 10 घंटे की पूछताछ के बाद संजय सिंह को गिरफ्तार किया गया. जिसको लेकर कार्यकर्ता उद्वेलित है.
Also Read: अलीगढ़ : AMU कैंपस में फायरिंग करने वाला मुख्य आरोपी अकरम टिप्पा गिरफ्तार, 15 के खिलाफ दर्ज मुकदमा