11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: कोरोना वैक्सीनेशन में पीछे छूटा अलीगढ़ मंडल, सभी जिले फिसड्डी

अलीगढ़ मंडल के अलीगढ़, हाथरस, एटा, कासगंज जिलों में टीकाकरण की स्थिति मंडल के पास वाले जनपदों आगरा, बुलंदशहर, मेरठ, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद से बहुत पिछड़ी हुई है.

Aligarh News: पूरे देश में बेशक 100 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीनेशन हो चुका है, लेकिन अगर जिला स्तर पर देखें तो अभी अधिकतर जिले टीकाकरण की खराब स्थिति में हैं. अलीगढ़ मंडल के अलीगढ़, हाथरस, एटा, कासगंज जिलों में टीकाकरण की स्थिति मंडल के पास वाले जनपदों आगरा, बुलंदशहर, मेरठ, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद से बहुत पिछड़ी हुई है.

टीकाकरण की स्थिति

बीते 16 जनवरी 2021 को शुरू हुए टीकाकरण अभियान में अगर जिलेवार पहली और दूसरी डोज लेने के रिकॉर्ड को देखें तो, अलीगढ़ मंडल के जिलों की स्थिति बहुत खराब है.

  • गाजियाबाद कुल टीकाकरण 35.28 लाख

  • आगरा कुल टीकाकरण 32.1 2 लाख

  • गौतमबुद्धनगर नगर कुल टीकाकरण 28.9 6 लाख

  • मेरठ कुल टीकाकरण 27.66 लाख

  • बुलंदशहर कुल टीकाकरण 24.92 लाख

  • अलीगढ़ कुल टीकाकरण 23.08 लाख

  • मथुरा कुल टीकाकरण 17.33 लाख

  • एटा कुल टीकाकरण 11.84 लाख

  • हाथरस कुल टीकाकरण 10.88 लाख

  • कासगंज कुल टीकाकरण 8.66 लाख

टीकाकरण में अलीगढ़ फिसड्डी

अलीगढ़ में 16 जनवरी 2021 से टीकाकरण अभियान शुरू हुआ. जिले की जनसंख्या 37 लाख है, जिसमें से अब तक 23.08 लाख ने टीके लगवाए हैं, 16.74 लाख ने पहला टीका और 6.33 लाख ने दूसरा टीका लगवाया है, जिसमें 12.01 लाख पुरुषों को और 11.05 लाख महिलाओं को टीका लगे हैं. इनमें 18.67 लाख को कोविशील्ड और 4.40 लाख को कोवैक्सीन लगे हैं. आयु के हिसाब से अगर देखें तो 18 से 44 वर्ष तक के 14.74 लाख, 45 से 60 वर्ष के 5.38 लाख, 60 से ज्यादा के 2.95 लाख लोगों को वैक्सीन दी गई.

Also Read: वैक्सीनेशन पर समीक्षा बैठक में बोले पीएम मोदी, हमें लापरवाही नहीं बरतनी है, कोरोना के खात्मे तक जंग जारी रहेगी
पोलियो ड्रॉप की तरह होगा अब कोरोना टीकाकरण

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आनंद उपाध्याय ने बताया कि, जैसे पहले पोलियो ड्रॉप पिलाने के लिए घर घर अभियान चला था, उसी की तर्ज पर अब कोरोना टीकाकरण का अभियान चलाया जाएगा और जल्द ही अलीगढ़ की स्थिति में सुधार होगा.

रिपोर्ट चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें