Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के केजीएन मेडिकल कॉलेज के निलंबित असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ जितेंद्र कुमार की गिरफ्तारी के लिए भाजपा युवा मोर्चा और किसान मोर्चा ने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं.
एएमयू के निलंबित असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ जितेंद्र कुमार की गिरफ्तारी के लिए भाजयुमो के महानगर अध्यक्ष अमन गुप्ता के नेतृत्व में सिविल लाइन थाने पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया. डॉ जितेंद्र कुमार की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस से नोकझोंक भी हुई, इसके बाद वहां एसीएम और सीओ तृतीय भी पहुंच गए. भाजयुमो पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने एसीएम को डॉ जितेंद्र कुमार की गिरफ्तारी के लिए ज्ञापन सौंपा.
Also Read: Aligarh: रेप पर विवादित पाठ बढ़ाने वाले AMU के प्रोफेसर की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया
भाजयुमो के साथ भाजपा किसान मोर्चा ने भी डॉ जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार करने की मांग की. भाजपा किसान मोर्चा के महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि हिंदू देवी देवताओं पर अशोभनीय टिप्पणी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
Also Read: AMU News: धार्मिक भावना भड़काने पर एएमयू प्रोफेसर डॉ जितेंद्र कुमार ने मांगी माफी, जानें क्या है मामला?
एएमयू के पूर्व छात्र और भाजपा नेता डॉक्टर निशित शर्मा ने डॉ जितेंद्र कुमार पर क्लास के दौरान हिंदू देवी देवताओं पर आपत्तिजनक कंटेंट पढ़ाने को लेकर थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज कराया था. सीओ तृतीय श्वेता पांडे का कहना है कि मामले में विवेचना अभी जारी है. लीगल राय ली जा रही है, अगर डॉ जितेंद्र कुमार पुलिस की जांच में सहयोग नहीं करते हैं तो गिरफ्तारी की जाएगी.
डॉ जितेंद्र कुमार पर यह आरोप है कि उन्होंने एमबीबीएस 2019 बैच के विद्यार्थियों को कक्षा में प्रोजेक्टर के माध्यम से दुष्कर्म विषय पर देवी-देवताओं के बारे में आपत्तिजनक बातें पढ़ाई थीं. एक स्टूडेंट ने उस पीपीटी का फोटो खींचकर ट्वीट किया था, जिसके बाद मामला गरमाया. एएमयू ने डॉ जितेंद्र कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी कर निलंबित कर दिया था.
रिपोर्ट – चमन शर्मा