22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: स्वामित्व योजना में अलीगढ़ के 173 गांव, लिस्ट में देखें अपने गांव का नाम, मिलेगा ये फायदा

भारत सरकार की स्वामित्व योजना के अंतर्गत अलीगढ़ की 5 तहसीलों के 173 गांव अधिसूचित किए गए हैं. इन गांवों की संपत्तियों के मालिकाना हक के लिए अभिलेख तैयार किए जाएंगे और संपत्ति कार्ड दिए जाएंगे.

Ailgarh News: गांव में मालिकाना हक से जुड़ी भारत सरकार की स्वामित्व योजना के अंतर्गत अलीगढ़ जनपद की 5 तहसीलों के 173 गांव अधिसूचित किए गए हैं. इन गांवों की संपत्तियों के मालिकाना हक के लिए अभिलेख तैयार किए जाएंगे और संपत्ति कार्ड दिए जाएंगे.

173 ग्रामों को स्वामित्व योजना में किया जाएगा शामिल

अलीगढ़ की डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने प्रभात खबर को बताया कि जनपद के 173 ग्रामों को भारत सरकार की ‘स्वामित्व योजना’ के अन्तर्गत ग्रामीण आबादी के सर्वेक्षण और अभिलेख क्रिया के लिए अधिसूचित किया गया है. जिसमें तहसील कोल के 87, अतरौली के 39, खैर के 11, गभाना के 26 और इगलास के 40 समेत कुल 173 ग्रामों को रखा गया है. डीएम ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि समस्त एसडीएम से समन्वय कर अधिसूचित ग्रामों में चूना मार्किंग की कार्रवाई निर्धारित समय पर पूरी की जाए.

5 तहसीलों के गांव किए गए अधिसूचित

अलीगढ़ जनपद की तहसील कोल, अतरौली, खैर इगलास, गभाना के 173 गांव को स्वामित्व योजना में शामिल किया गया है. प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत जिन ग्रामीणों के पास अपनी जमीन के स्वामित्व को साबित करने वाले दस्‍तावेज नहीं होते हैं. ऐसे में उनको उनका मालिकाना हक दिया जाता है. मालिकाना हक के लिए सम्पत्ति कार्ड यानी घरोनी दी जाएगी. गांव वालों को इस योजना के माध्यम से अब बैंक से लोन मिलने में भी आसानी होगी.

तहसील कोल में- महरावल, एलियासपुर, खेड़ा खुशखबर, लेखराजपुर, बरौला जाफराबाद, केशवपुर जाफरी, करेलिया, पिंजरी नागरी, बिनूपुर, शहरी मदन गढ़ी, अहमदपुर उमरखं, एसी, कस्बा कोल, हाजीपुर चौहट्टा, रुस्तमपुर सकत खां, मनोहरपुर कायस्थ, नगला भाईबेग, चीलकौरा, तालसपुर कला, भगनपुर, सूरजपुर, शिकार गढ़ी, सुनामाई, चाऊपुर, रठ गांव, हैबतपुर सिया, मिर्जापुर सिया, आलमपुर सुबकरा माफी, सिकंदरपुर छेरत, रसूलपुर देवसैनी, किढ़ारा, उखलाना, खेड़ा बुजुर्ग,

तहसील कोल में- चेडोली खुर्द, मीरपुर, शाहपुर, बरकतपुर ,खान आलमपुर, निधोला, छिडावली, विसावनपुर सिल्ला, दौलतपुर, ईकरी, पनैठी, याकूतपुर, पिखलोनी, बोनेर, धीरधरपुर गढ़ीयावली, चिरौली दाऊद खां, कोछोड, घासीपुर, दिहोली, कासिमपुर,दभौरा, गोवर्धनपुर, जुझारपुर, दभा, मदनपुर, सल्ल पूरा, कुआगाँव, गोपालपुर टुआ मई, राजीपुर, सुहावली, दुभिया, बरौठा, गंभीरपुर, सरसौल, अशरफपुर जलाल, रामपुर, मंजूर गढ़ी, धौर्रा माफी, पिलखना, किशनपुर, जमालपुर माफी, जलाली, जलाली 2, बेगपुर कंजोला, भमोला माफी, साहिबाबाद पला, पला साहिबाबाद, मुल्लावाड़ा, भोजपुरा, रसूलपुर स्वादकस्बा, कस्बा कोल, सरसौल, हरदुआगंज, भमोलछावनी, बाबूपुर दहेली अभय पुर बेनीपुर अजवाइन ढेर.

तहसील अतरौली में- जामुना, काजीमबद, शेखुपुर, बिम्बिरपुर, जिरौली धूम सिंह, बैजला, राजताऊ शेयपुर, बिरनेर, गिजरूली, गांववखेड़ा, नगला निजाम, पैडरा, आलीपुर, टोडरपुर, टोडरपुर अहतमली, गनेशपुर गंग, गंगावास, फतहपुर गंग, किरतौली, हरुनपुर अहतमली, हरुनपुर गैर अहतमली, नगवली सकुरगंज, हैवतपुर कोटरा, धुर्रा टोडरपुर, तोछी, कल्याण नगर, बिजौली, अट्टा, बाबूपुर, दहेली, अभयपुर बहलोलपुर, अजवाइन ढेर, नबीपुर, सिकन्दरपुर, मझोला, अतरौली पट्टी नजफखां बाहर चुंगी, नगलिया अशर्फ़बाद, अतरौली पट्टी शेर सिंह अंदर चुंगी, छर्रा टाउन, धनसारी

तहसील खैर में- घरबरा, हजीलपुर कच्छ, टप्पल, हिरपुरा, उतवारा, बझेड़ा, महागौरा, धर्मपुर, उद्यगढ़ी, बाजिदपुर, खैर. तहसील गभाना में- धर्मपुर, डेटा सैदपुर, बाहर पुर, जोहरा, भगतपुर, थानपुर खानपुर, चाँदनेर, आराम गढ़ी, नवाबपुर, नुरुल्ला पुर, गवालरा, घुरुठ, बसई, अक्रबत, राजमाउ, आराजी जंगल, गोलगढ़ी, माधव गढ़, रामनगर, पोकर गढ़ी, बरौली, खुर्द खेड़ा, फरीद पुर, बजगढ़ी, ऑरिहा, रफीपुर सिया. तहसील इगलास में- नगला कलुआ बेलौठ, लखटोइ, रामनगर, महुआ, जारौठ, नगला चुरा, कजरौठ, तरसरा, नया बॉस और साथिनी गांव शामिल किया गया है.

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें