18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ बाजार में लड़की का हाथ पकड़कर खींचने की कोशिश, विरोध करने पर तेजाब डालने की दी धमकी

अलीगढ़ बाजार में एक लड़की का हाथ पकड़कर खींचने की कोशिश की गई. जब लड़की ने इसका विरोध किया ताे उसे तेजाब डालने की धमकी दी गयी. जब पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो पीड़िता ने सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगायी है.

अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में थाना देहली गेट इलाके में बाइक सवार चार लफंगे लड़कों के द्वारा घर से बाजार सब्जी लेने जा रही एक लड़की का हाथ पकड़कर खींचने की कोशिश की गई. लड़की के विरोध करने पर तेजाब डालने की धमकी दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया हैं. इलाके के ही लड़के और उसके तीन अन्य साथियों द्वारा सरेआम लड़की का हाथ पकड़कर खींचने और तेजाब डालने की धमकी दिए जाने के बाद पीड़िता परिवार के लोग थाने पहुंचे और चारों आरोपी लड़कों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को लिखित में शिकायत दी.

पुलिस से कार्रवाई की गुहार

पीड़िता लड़की के साथ हुई वारदात के कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके चलते दबंग लड़कों की दहशत और डर के चलते पीड़ित लड़की ने स्कूल जाना और घर से बाहर निकलना बंद कर दिया. पुलिस से सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगा रही पीड़िता लड़की की तहरीर पर थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया है. अलीगढ़ के थाना देहली गेट क्षेत्र के मोहल्ला नगला मेहताब निवासी पीड़ित लड़की सरिता के द्वारा पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए दी गई लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि उसके साथ भी वारदात 13 मार्च देर शाम की है. जब वह अपने घर से करीब शाम के 6 बजे बाजार सब्जी लेने के लिए जा रही थी. तभी रास्ते में उसको अकेला जाते देख मोहल्ले के ही चार लड़कों ने उसके पास पहुंचे.

दहशत में पीड़ता के परिवार

लड़कों ने उसे रास्ते में अकेला देखकर अभद्र और अश्लील टिप्पणी की. जिसके बाद अभद्र टिप्पणी करने वाले लड़कों में एक युवक रवि ने उसका हाथ पकड़कर खींच कर ले जाने की कोशिश की. इस बात का जब उसने विरोध किया, तो चारों लड़कों ने खींचकर ले जाने का प्रयास किया. विरोध करने पर उसके ऊपर तेजाब डालने की धमकी दी. जिसके बाद चारों आरोपी लड़का तेजाब डालने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए. अपने साथ हुई वारदात के बाद पीड़िता लड़की घर पहुंची और अपने परिवार के लोगों को अपने साथ हुई घटना की आपबीती सुनाई.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

लड़की के साथ हुई वारदात को सुन परिवार के लोगों के होश उड़ गए. जिसके बाद पीड़ित लड़की और उसके परिवार के लोग देहली गेट थाना पुलिस के पास पहुंचे. चारों आरोपी लड़कों के खिलाफ पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए लिखित में शिकायत दी गई. पीड़िता लड़की सरिता और उसके परिवार के लोगों का आरोप है कि घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा आरोपी लड़कों के खिलाफ शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

देहली गेट थाने पर मुकदमा दर्ज

दहशत और डर के चलते पीड़ित लड़की ने स्कूल जाना बंद करते हुए पढ़ाई छोड़ दिया और घर से निकलना बंद कर दिया. इस मामले में क्षेत्राधिकारी अभय पांडे ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक महिला द्वारा आरोप लगाया गया है कि उसके साथ छेड़छाड़ की गई है. पीड़िता की शिकायत पर देहली गेट थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इनपुट- आलोक, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें