22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: अलीगढ़ में मिलावटखोरों पर बड़ी कार्रवाई, 62 लोगों पर लगा 15 लाख से अधिक का जुर्माना

अलीगढ़ में मिलावटखोरों की धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चला रहा है. इस क्रम में एडीएम सिटी कोर्ट ने अलीगढ़ के 62 मिलावटखोरों पर 15.21 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है.

Aligarh News: अलीगढ़ में शहर हो या गांव, खाद्यपदार्थों में मिलावटखोरी धड़ल्ले से चल रही है. प्रशासन मिलावटखोरों की धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चला रहा है. इस क्रम में एडीएम सिटी कोर्ट ने अलीगढ़ के 62 मिलावटखोरों पर 15.21 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है.

62 मिलावटखोरों पर 15.21 लाख रुपए का जुर्माना

अलीगढ़ में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है. छापेमारी के बाद एडीएम सिटी राकेश कुमार पटेल के न्यायालय ने अलीगढ़ के 62 मिलावटखोरों पर 15.21 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. इन 62 मिलावटखोरों पर 6-7 हजार से लेकर 1.65 लाख तक का अर्थदंड निर्धारित किया है.

अलीगढ़ में किस पर कितना लगा जुर्माना

गाजियाबाद फर्म प्राइमोक प्रोडक्टस प्रा.लि. तालानगरी औद्योगिक संस्थाना पर 50 हजार, आसिफ खान और युसुफ खान निवासी ग्राम खेड़ा नगला, पहासू, बुलंदशहर पर क्रमश: 20 हजार और 70 हजार, नरेंद्रपाल सिंह निवासी महरावल, गभाना पर 15 हजार, वितरक मेसर्स रमा इंटरप्राइजेज आजादनगर आईटीआई रोड पर 50 हजार, निर्माता भारत ऑयल मिल तालानगरी पर 1.15 लाख रुपए, गणेश चंद्र निवासी श्यामनगर पर 20 हजार रुपए, राकेश निवासी सिखरना, लोधा पर 8 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है.

इसके अलावा अनमोल ट्रेडर्स, खैरागढ़, आगरा पर 10 हजार, शौकीन निवासी गोंडा रोड शिवपुरी, इगलास पर 8 हजार, राजकुमार निवासी मढ़ौली, अतरौली पर 8 हजार, गोपाल सैनी निवासी तालानगरी पर 7 हजार, राहुल कुमार निवासी शहरी मदनगढ़ी, गोंडा पर 6 हजार, सतीश कुमार निवासी रूमामई क्वार्सी पर 7 हजार, निर्माता आरपी ऑयल डूंगर इंडस्ट्रीज जयपुर (राजस्थान) पर डेढ़ लाख रुपए, वितरक बाला जली एग्रो फूडस, सिकंदरा इंडस्ट्रीयल एरिया, आगरा पर 75 हजार , निर्माता एमएस फूड्स पांती बिहार, प्रतिभा कॉलोनी पर 45 हजार, जितेंद्र कौशिक निवासी सिकंद्राबाद, बुलंदशहर पर 35 हजार, कंपनी बीआरएस फूड्स लिमिटेड कैलाश नई दिल्ली (पारस डेयरी) रामघाट रोड अतरौली को 1.65 लाख रुपये का जुर्माना लगाया. इसके अलावा

इसके साथ ही विष्णु पुत्र टीकम सिंह निवासी ग्राम कोडरा, हरदुआगंज पर 25 हजार, राजकुमार शर्मा निवासी बेगम बाग गली नंबर एक, क्वार्सी पर 90 हजार, जाबिद निवासी सुदेशपुर थाना चंडौस पर 55 हजार, निजाकत खां पर 65 हजार, मेसर्स इंस्पेंसर रिटेल लि. रोड वैल्यू मॉल, क्वार्सी पर 30 हजार, दीपक गुप्ता जीएफ मेगा सिटी मॉल, सिकंदरपुर मेट्रो गुरुग्राम, हरियाणा पर 85 हजार रुपये, मुन्ना खां निवासी हमदर्द नगर पर 85 हजार, राजेश कुमार निवासी नौरंगाबाद छावनी पर 12 हजार, तेजवीर सिंह निवासी रामनगर कॉलोनी बिजलीघर के पीछे, देहलीगेट पर 15 हजार, मेसर्स प्रकाश नमकीन प्रोडक्ट के प्रो. ओमप्रकाश सिंह निवासी तालानगरी पर 14 हजार, कृष्णा कुमारी अचल ताल पर 6 हजार का जुर्माना लगाया गया. इसके अलावा कई और नाम हैं जिनपर जुर्माना लगाया गया है.

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें