Aligarh News: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की 10 मार्च को होने वाली मतगणना को लेकर अलीगढ़ के डीएम-एसएसपी ने सभी राजनीतिक दलों को सख्त निर्देश दिए है. उन्होंने कहा कि मतगणना के बाद कोई भी विजयी प्रत्याशी विजय जुलूस नहीं निकालेगा.
कलैक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने कहा कि समय रहते मतगणना अभिकर्ताओं के पास संबंधित आरओ से बनवा लें. अभिकर्ता साफ-सुथरी छवि के होने चाहिये, सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति मतगणना एजेंट नहीं बनेंगे.
डीएम सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है, ऐसे में विजयी प्रत्याशी जुलूस नहीं निकालेंगे. विजय जुलूस पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे. मतगणना स्थल के बाहर अनावश्यक भीड़ न हो.
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार पटेल ने बताया कि पोस्टल बैलेट की गणना के लिए खैर एवं इगलास विधानसभा में संख्या अधिक होने के कारण स्कैनिंग के लिए 4-4 टेबिल लगाई जाएंगी. अन्य सभी विधानसभा के लिए 1-1 टेबिल लगेंगी. पोस्टल बैलेट की गणना के लिए सभी विधानसभाओ के लिए 4-4 टेबिल लगेंगी और ईवीएम की काउंटिंग 14-14 टेबिल पर होगी.
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा कि अधिकारियों, मतगणना कार्मिकों एवं अभिकर्ताओं को प्रातः 6 बजे के बाद प्रवेश दिया जाएगा. मण्डी के गेट नंबर 1 से शासकीय कर्मी, पुलिस कर्मी, अधिकारी और प्रेक्षक प्रवेश करेंगे, जबकि गेट नंबर 2 से प्रत्याशी एवं मतदान अभिकर्ता प्रवेश करेंगे. लाउडस्पीकर के माध्यम से मतगणना प्रक्रिया को प्रसारित किया जाएगा. 200 मीटर के अंदर वैध पासधारक वाहन ही प्रवेश कर सकेंगे.
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़