Prayagraj News: इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश परिणाम के बाद बुधवार को बीकॉम, बीएससी बायो और बीएससी मैथ प्रवेश परीक्षा का कटऑफ भी जारी कर दिया है. बीएससी बायो में प्रवेश 24 नवंबर, बीकॉम में 25 नवंबर और बीएससी मैथ में प्रवेश 26 नवंबर 2021 से शुरू होगा. प्रवेश प्रक्रिया ऑफलाइन मोड में चैथम लाइंस स्थित प्रवेश भवन में होगी.
बीएससी बायो में 24 नवंबर को सभी वर्ग के 187 अंक तक प्राप्त करने वाले और 25 नवंबर को एससी कैटेगरी में 142 अंक तक, एसटी वर्ग में 102 अंक तक प्राप्त करने वाले छात्रों को बुलाया गया है. बीकॉम के कोआर्डिनेटर डॉ. आरके सिंह ने बताया कि, 25 नवंबर 2021 को सभी वर्ग के 172 अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रवेश के लिए बुलाया गया है. UGAT-2021 में एसटी वर्ग में 78 अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को भी बुलाया गया है.
इसके बाद 26 नवंबर को सभी वर्ग के 169 अंक प्राप्त करने वाले, एससी वर्ग के 131 अंक तक और एसटी वर्ग के 68 अंक तक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों का प्रवेश लिया जाएगा. 27 नवंबर को ओबीसी वर्ग 160 अंक तक , एससी 128 अंक तक, एसटी 68 अंक तक को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है. 28 नवंबर ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के 158 अंक तक, ओबीसी वर्ग के 157 अंक तक,एससी वर्ग के 126 अंक तक और एसटी वर्ग के 68 अंक तक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश भवन बुलाया गया है.
Also Read: इलाहाबाद विवि: छात्रसंघ बहाली की मांग कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज, केंद्रीय मंत्री को देने जा रहे थे ज्ञापन
बीएससी मैथ में प्रवेश के लिए सभी वर्ग के 184 अंक तक प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है. 27 नवंबर को सभी वर्ग के 174 अंक तक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी. इसके साथ ही इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय ने PGAT 2 का परिणाम भी जारी कर दिया है, जिसे अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.
रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी