25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prayagraj News: बीजेपी MLC सुरेंद्र चौधरी और बिजली विभाग के अभियंता पर दर्ज हुआ मुकदमा, जानें वजह

Prayagraj News: बीजेपी एमएलसी सुरेंद्र चौधरी ने भी अभियंता मनोज अग्रवाल पर भ्रष्टाचार समेत जातिसूचक शब्दों के तहत अपमानित करने का आरोप लगाते हुए जार्जटाउन थाने में तहरीर दी थी.

Prayagraj News: भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद सदस्य (MLC) सुरेंद्र चौधरी पर जार्जटाउन पुलिस ने मारपीट मामले में बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता मनोज कुमार अग्रवाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, एमएलसी ने भी अभियंता पर मुकदमा दर्ज करा दिया है. दोनों पक्षों से क्रास FIR के बाद पुलिस मामले की जांच में फूंक-फूंककर कदम रख रही है.

अधिशासी अभियंता मनोज अग्रवाल के मुताबिक, गुरुवार को बिजली विभाग के डायरेक्टर कॉमर्शियल के निर्देशन में मेंहदौरी में बिजली चोरी रोको अभियान चलाया जा रहा था. जांच के दौरान विजिलेंस टीम द्वारा शकीबा खातून के लॉज में बिजली चोरी पकड़े जाने के बाद 2.50 लाख का जुर्माना लगाया गया. साथ ही, 24 अन्य लोगों पर भी बिजली चोरी पकड़ी जाने के बाद कार्रवाई की गई थी.

Also Read: Prayagraj News: TED x MNNIT 2022 का शुभारंभ, फादर ऑफ ई रिक्शा ने टेक्नोक्रेट्स को बताये सफलता के मंत्र

वहीं, बिजली विभाग द्वारा बिजली चोरी में जुर्माने की कार्रवाई के बाद शकीबा खातून ने एमएलसी सुरेंद्र चौधरी से बात कराई थी. अभियंता के मुताबिक, फोन पर बातचीत के दौरान MLC ने कहा कि वह उनकी बहन है, छोड़ दीजिए. जिसके बाद मेरे द्वारा उन्हें बताया गया कि मामले के संबंध में लिखा पढ़ी व कार्रवाई हो चुकी है. अब छोड़ना संभव नहीं है. हालांकि, 40% जुर्माना भरवा दीजिए कनेक्शन चलवा देंगे.

Also Read: UP MLC Chunav 2022: प्रयागराज के इन पांच बूथों पर हुआ 100 फीसदी मतदान, कुल प्रतिशत रहा 97.96

इसके बाद शुक्रवार को शकीबा अपने पति के साथ दफ्तर पहुंची और पुनः जुर्माने का असेसमेंट कराया, जिसके बाद अभियंता ने 2.50 लाख जुर्माने का 40 फीसदी यानी करीब एक लाख जुर्माना भरकर कनेक्शन जुड़वाने को कहा था और बिना जुर्माना भरे कनेक्सन जोड़ने से इंकार कर दिया.

अभियंता मनोज अग्रवाल के आरोप के मुताबिक, कुछ देर बाद एमएलसी सुरेंद्र चौधरी पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी. मारपीट का कुछ कर्मचारियों ने वीडियो बनाना शुरू किया तो उसे जबरदस्ती डिलीट करा दिया गया. अभियंता का आरोप है कि उनके हाथ और सिर में अंदरूनी चोट आई है. इस संबंध में तहरीर देते हुए उन्होंने कहा कि वह मामले की निष्पक्ष जांच और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई चाहते हैं.

Also Read: ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले पुलिसकर्मी हो जाएं अलर्ट, प्रयागराज में दरोगा की बाइक का कटा चालान

वहीं, इस संबंध में एमएलसी सुरेंद्र चौधरी ने भी अभियंता मनोज अग्रवाल पर भ्रष्टाचार समेत जातिसूचक शब्दों के तहत अपमानित करने का आरोप लगाते हुए जार्जटाउन थाने में तहरीर दी थी. साथ ही एमएलसी ने घटना के संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ओएसडी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को भी अवगत कराया था. वहीं, घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार का कहना था कि जांच के बाद मामले में सख्त कार्रवाई की जायेगी. वहीं अब दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें