अररिया: नरपतगंज मुख्य मार्ग एनएच 27 पर सोमवार की देर रात्रि में स्कॉर्पियो सवार आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद अज्ञात अपराधियों के द्वारा आम लोड पिकअप वाहन के चालक व सहायक चालक को मारपीट कर व बंधक बनाकर आम लोड पिकअप वाहन लूट लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटित घटना के बाद अपराधियों ने पीड़ित पिकअप चालक व सहायक चालक को बंधक से मुक्त कर दिया जिसके बाद पीड़ित गलवार के आदर्श थाना फारबिसगंज पहुंच कर थाना में मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को अपने साथ हुई लूट की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष आफताब अहमद व अनि दीपक कुमार पीड़ित पिकअप चालक व सहायक चालक को लेकर घटना स्थल फोरलेन पर घटना की जांच के लिए निकल गये.
इधर स्थानीय थाना में मौजूद पीड़ित पिकअप चालक सिराज शेख, पिता दुल्लु शेख खागड़ा बड़ी मस्जिद ब्रह्मपुर जिला मुर्शदाबाद बंगाल निवासी व सहायक चालक सोम बेदीया, पिता पलरू बेदीया ब्रह्मपुर मुर्शदाबाद बंगाल निवासी ने घटित घटना के संदर्भ में बताया कि वे मुर्शदाबाद जिला के ब्रह्मपुर से पिकअप वाहन पर 125 पेटी लोड कर जयनगर मधुबनी जा रहे जैसे ही अररिया टोल टैक्स से लगभग 30 किलोमीटर आगे निकले थे, कि स्कार्पियो पर सवार हथियारबंद अज्ञात आठ अपराधियों ने उनके पिकअप वाहन डब्लूबी 57 ई 2849 का पीछा करना शुरू किया व लगभग चार पांच किलोमीटर जाने के बाद उनके पिकअप वाहन को ओवर टेक कर रोक कर हथियार के बल पर उन्हें व सहायक चालक को पिकअप वाहन से नीचे उतारा व मारपीट कर अपने स्कार्पियो में बंधक बना कर बैठा लिया व स्कार्पियो में दो अपराधी बैठे शेष 06 अपराधी उनके आम लोड पिकअप वाहन, 8400 सौ रुपया नगद, एक मोबाइल को लूट कर भाग गया.
Also Read: पूर्व मंत्री के दिखाए सपने, वन विभाग से किए वादे, सब धरे के धरे रह गए, बनने से पहले ही ध्वस्त हो गया पुल
पीड़ित पिकअप चालक ने बताया कि हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने रात भर उन्हें बंधक बना कर स्कॉर्पियो में रखा और सुबह फोरलेन पर एक रेलवे क्रासिंग के समीप मंगलवार के सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे ला कर छोड़ कर फरार हो गया. जिसके बाद वे फारबिसगंज थाना पहुंच कर पुलिस को अपने साथ घाटित घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. पीड़ित चालक ने बताया कि पिकअप वाहन के मालिक सुजीत सरकार है. उन्होंने बताया कि वाहन मालिक ने जीपीएस सिस्टम के माध्यम से पिकअप वाहन को मंगलवार की सुबह 08 बजे ही लॉक कर दिया था. बताया कि पिकअप वाहन में 26 कैरेट आम लदा था जिसका कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपया है.
इस संदर्भ में पूछे जाने पर आदर्श थाना फारबिसगंज के थानाध्यक्ष आफताब अहमद ने बताया कि जैसे ही पीड़ित पिकअप वाहन के चालक व सहायक चालक ने घटना की जानकारी दी मामले का जांच शुरू किया गया. चालक व सहायक चालक दोनों को साथ ले घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है, जिसकी वीडियो भी करायी गई है. थानाध्यक्ष ने कहा कि घटना स्थल फारबिसगंज नहीं नरपतगंज थाना क्षेत्र का है. बावजूद पुलिस अपराधियों की पहचान व खोजबीन व मामले की जांच में जुटी है.