26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल परियोजना: भारत-नेपाल के इस रूट पर 18 साल बाद दौड़ेगी ट्रेन, पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

अंतरराष्ट्रीय महत्व रखने वाले बथनाहा-विराटनगर नई रेल परियोजना के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर बथनाहा रेलवे स्टेशन पर किए जा रहे तैयारियां का जायजा लेने के लिए एनएफ रेलवे मालीगांव के एजीएम यतेंद्र कुमार अपने कनीय पदाधिकारियों के साथ बुधवार को विशेष ट्रेन से बथनाहा पहुंचे.

अररिया: अंतरराष्ट्रीय महत्व रखने वाले बथनाहा-विराटनगर नई रेल परियोजना के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर बथनाहा रेलवे स्टेशन पर किए जा रहे तैयारियां का जायजा लेने के लिए एनएफ रेलवे मालीगांव के एजीएम यतेंद्र कुमार अपने कनीय पदाधिकारियों के साथ बुधवार को विशेष ट्रेन से बथनाहा पहुंचे. बथनाहा पहुंचने के बाद एजीएम ने बथनाहा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर बनाये जा रहे मंच सहित अन्य सभी तैयारियों का बड़े ही बारीकी के साथ जायजा लिया. उद्घाटन समारोह के लिए बथनाहा रेलवे स्टेशन पर तैयारी के कार्य में लगे रेलवे के कनीय पदाधिकारियों व कर्मियों को एजीएम के अलावा डीआरएम कर्नल एसके चौधरी ने कई आवश्यक व महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिये.

तैयारी में व्यस्त रहे अधिकारी

उद्घाटन समारोह की सफलता को लेकर एजीएम मालीगांव यतेंद्र कुमार व डीआरएम कर्नल एसके चौधरी बथनाहा स्टेशन प्रबंधक के कार्यालय कक्ष में अपने कनीय पदाधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक की. कार्यक्रम के रूप रेखा के संदर्भ में विस्तृत जानकारी लेते हुए महत्वपूर्ण व आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने के बाद एजीएम व डीआरएम सहित रेल के सभी कनीय पदाधिकारी स्पेशल ट्रेन शैलून में बैठ कर भारत-नेपला सीमा जोगबनी में स्थित इंडियन कस्टम यार्ड तक रेल खंड का व कस्टम यार्ड में बने रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया. हालांकि निरीक्षण के क्रम एजीएम सहित सभी कनीय पदाधिकारीगण पत्रकारों को उक्त कार्यक्रम को लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी देने से बचते रहे.

Also Read: अररिया: घरेलू गैस वितरक की धारदार हथियार से हत्या, कनपट्टी व मुंह पर मिले गहरे जख्म के निशान
मौके पर मौजूद रहे रेलवे अधिकारी 

मौके पर एडीआरएम विजय कुमार चौधरी, सीनियर डीइएनसी सुधांशु नागयाइच, सीनियर डीएससी गौरव राजपाल, सीइडीइ पीके सिंहा, सीएफटीएम रजनीश कुमार, एसीएम कुमार जितेंद सिंह, सेक्सनल सुपरवाईजर मैकेनिकल अजित मिश्रा, सीनियर डीई पुष्कर कुमार, सीनियर डीओएम अमित सिंह, सीनियर डीसीएम प्रशांत कुमार, सीनियर डीएमई अमरनाथ झा, आरपीएफ के डीएससी कमल सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर राज कुमार, आरपीएफ के सअनि शेख सज्जाद, राजकीय रेल थानाध्यक्ष जोगबनी रामबच्चन सिंह,बथनाहा स्टेशन प्रबंधक राहुल कुमार सहित अन्य रेलवे कर्मी मौजूद थे.

Also Read: भारतीय रेलवे: समस्तीपुर से अमृतसर के लिए चलेगी नयी साप्ताहिक ट्रेन, यहां देखें रूट का डिटेल
दुल्हन की तरह सजधज कर तैयार है बथनाहा रेलवे स्टेशन

बथनाहा-विराटनगर नई रेल परियोजना का गुरुवार को उद्घाटन होने को लेकर बथनाहा रेलवे स्टेशन पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारी रेल प्रशासन के द्वारा बुधवार के शाम तक पूरी कर ली गयी है. इस नई रेल परियोजना के उद्घाटन समारोह को लेकर बथनाहा रेलवे स्टेशन को दुल्हन के तरह सजाया गया है. बथनाहा रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म संख्या एक पर काफी बड़ा सा मंच बनाया गया व पूरे रेलवे परिसर का रंग-रोगन कर चमका दिया गया है. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बथनाहा – विराटनगर नई रेल परियोजना का उद्घाटन दिल्ली से ही पीएम करेंगे. इसमें स्थानीय सांसद, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों के रेलवे व स्थानीय प्रशासन के कई वरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे.

मालवाहक ट्रेन को दिखायी जायेगी हरी झंड़ी

बताया जाता है कि बथनाहा से मालवाहक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा. जानकारों की माने तो बथनाहा-विराटनगर नेपाल 18.601 किलोमीटर नई रेल परियोजना की शुरुआत वर्ष 2006 में हुई थी. बथनाहा से विराटनगर नेपाल तक कुल चार रेलवे स्टेशन है. जिसमें भारतीय क्षेत्र में एक बथनाहा रेलवे स्टेशन व एक जोगबनी में इंडियन कस्टम यार्ड के समीप है. जबकि दो रेलवे स्टेशन सीमा पार नेपाल में है. लगभग 18 वर्षों के बाद अंतरराष्ट्रीय महत्व रखने वाले बथनाहा-विराटनगर रेल परियोजना के उद्घाटन 01 जून को होने की जानकारी मिलने पर भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें