रांची: झारखंड में चंपाई सोरेन कैबिनेट विस्तार में दो नए चेहरों को जगह दी गयी है. शेष पुराने चेहरों पर ही पार्टी ने भरोसा जताया. राजभवन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने नये चेहरों में बसंत सोरेन व दीपक बिरुआ को शपथ दिलायी. पुराने चेहरों में डॉ रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, बेबी देवी, मिथिलेश कुमार ठाकुर एवं हफीजुल हसन को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. बता दें कि दो जनवरी को सीएम चंपाई सोरेन के साथ मंत्री के रूप में आलमगीर आलम एवं सत्यानंद भोक्ता ने शपथ ली थी.
छह पुराने चेहरों को कैबिनेट में मिली जगह
चंपाई सोरेन के आठ मंत्रियों को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. छह पुराने चेहरे चंपाई सोरेन की कैबिनेट में शामिल किए गए हैं, जबकि दो नए चेहरों को मंत्री पद की जिम्मेदारी दी गयी है.
सबसे पहले डॉ रामेश्वर उरांव ने शपथ ली. ये हेमंत सोरेन की तत्कालीन सरकार में भी कैबिनेट मंत्री रहे थे. इनके अलावा बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, बेबी देवी, मिथिलेश कुमार ठाकुर एवं हफीजुल हसन भी तत्कालीन हेमंत सरकार में मंत्री रहे थे. इन्हें भी चंपाई सरकार में मंत्री पद की शपथ दिलायी गयी है. ये सभी छह पुराने चेहरों को रिपीट किया गया है.
नये चेहरों में दीपक बिरुआ व बसंत सोरेन
चंपाई सोरेन कैबिनेट में दो नए चेहरों को जगह दी गयी है. इनमें बसंत सोरेन व दीपक बिरुआ शामिल हैं. बसंत सोरेन दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पुत्र व पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के छोटे भाई हैं.
चंपाई सोरेन सरकार में भी मंत्री बने मिथिलेश कुमार ठाकुर
तत्कालीन हेमंत सोरेन सरकार की कैबिनेट में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री रहे गढ़वा के विधायक मिथिलेश कुमार ठाकुर को चंपाई सोरेन कैबिनेट में भी जगह दी गयी है. इन्हें दोबारा मंत्री बनाया गया है. मिथिलेश कुमार ठाकुर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता हैं. राजभवन में इन्होंने मंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने इन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो की पत्नी हैं बेबी देवी
बेबी देवी डुमरी की विधायक और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कद्दावर नेता रहे जगरनाथ महतो की पत्नी हैं. चंपाई सोरेन सरकार में उन्होंने दोबारा मंत्री पद की शपथ ली. इससे पहले वे तत्कालीन हेमंत सोरेन सरकार में मद्य निषेध मंत्री थीं. झारखंड के दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो ने निधन के बाद उन्हें पहली बार मंत्री बनाया गया था.
चंपाई सोरेन सरकार में भी मंत्री बने हफीजुल हसन
झारखंड मुक्ति मोर्चा के कोटे से हफीजुल हसन को भी मंत्री बनाया गया. इन्होंने दोबारा मंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने इन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. हफीजुल हसन तत्कालीन हेमंत सोरेन सरकार की कैबिनेट में खेल मंत्री थे. उन्होंने उर्दू में शपथ ली.
डॉ रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता व बादल पत्रलेख ने ली मंत्री पद की शपथ
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव को चंपाई सोरेन कैबिनेट में भी जगह दी गयी है. इन्हें दोबारा मंत्री बनाया गया. ये हेमंत सोरेन कैबिनेट में भी मंत्री थे. पूर्व आईपीएस रामेश्व उरांव को नयी कैबिनेट में भी जगह दी गयी है. झारखंड की तत्कालीन हेमंत सोरेन सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे बन्ना गुप्ता और कृषि मंत्री रहे बादल पत्रलेख ने चंपाई सोरेन सरकार में भी मंत्री के रूप में शपथ ली. इन्हें दोबारा मंत्री बनाया गया है. ये दोनों कांग्रेस विधायक हैं.
शिबू सोरेन के पुत्र व हेमंत सोरेन के छोटे भाई हैं बसंत सोरेन
बसंत सोरेन दिशोम गुरु शिबू सोरेन के छोटे पुत्र और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के छोटे भाई हैं. झामुमो से विधायक हैं. बसंत सोरेन ने भी चंपाई सोरेन सरकार में मंत्री पद की शपथ ली. वह पहली बार मंत्री बने हैं. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
दीपक बिरुआ पहली बार बने मंत्री
झामुमो विधायक दीपक बिरुआ पहली बार मंत्री बने हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा से विधायक हैं. तीन बार एमएलए रहे दीपक बिरुआ को चंपाई सोरेन कैबिनेट में जगह दी गयी है. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राजभवन में इन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी.