पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल में आसनसोल के तृणमूल कांग्रेस सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा गुरुवार शाम को पानागढ़ बाजार में तृणमूल प्रार्थियों के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वास्तविक रूप में यदि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हाथ को और मजबूत करना है तो इस बार पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के प्रार्थियों का साथ दे. जो लोग केवल चुनाव में आते है और चुनाव के बाद चले जाते है उनसे सावधान हो रहें.
इस दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने चर्चित डायलॉग खामोश का भी कई बार उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि इस बार पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के प्रार्थियों को भारी मतों से वोट देकर विपक्षी दलों को ”खामोश ”कर दें .शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि कहीं ना कहीं विपक्षी दल के नेता जल बिन मछली की तरह तड़प रहे हैं . पश्चिम बंगाल में अपनी सत्ता कायम करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के समर्थन में पश्चिम बंगाल की जनता खड़ी है. किसी भी हालत में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को यहां की जनता कभी निराश नहीं करेगी.
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री को चुनाव के दौरान ही यूनिफॉर्म सिविल कोड की याद आई. इससे पहले वह लोग सो रहे थे. समान नागरिक संहिता की बात को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने विपक्षी दल के नेताओं पर जमकर कटाक्ष किया. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि अब चुनाव के दौरान हिंदू, मुसलमान, सिख, ईसाई को बंटवारा करना चाहते हैं. यह मनसा कभी पूरी नहीं होगी. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि यदि यूनिफॉर्म सिविल कोड करना है तो सारे मजहब के लोगों को सामूहिक रूप से बुलाकर बात किया जाए इसके बाद ही इस पर काम किया जाए.
उन्होंने कहा कि थाली और ताली बजाने वाले देश के प्रधानमंत्री के होश उड़ गए जब अमेरिका के पत्रकार के सवाल का सामना करना पड़ा. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि पानागढ़ के नागरिकों और उनका प्यार देखकर आज मैं खुद खामोश हो गया हूं. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को देश का सबसे मजबूत नेता करार दिया. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में देश की अगली प्रधानमंत्री ममता बनर्जी को पश्चिम बंगाल की जनता देखना चाहती है. शत्रुघ्न सिन्हा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को टाइगर ऑफ बंगाल का उपाधि दिया. मंच पर तृणमूल के प्रार्थियों के साथ ही पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल पार्टी अध्यक्ष नरेन चक्रवर्ती समेत अन्य तृणमूल के नेतागण उपस्थित थे.