15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal: पूर्व बर्दवान में दो जगहों से भारी मात्रा में विस्फोटक व बम समेत हथियार बरामद

West Bengal Violence News: मंगलकोट थाना पुलिस ने कुलसोना ग्राम के हाट स्थित सड़क किनारे झाड़ियों से दो प्लास्टिक बाल्टी भर्ती करीब 48 बम बरामद किया है.

पानागढ़: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला अंतर्गत रामपुरहाट एक नंबर ब्लॉक के बागटुई गांव में हुए नरसंहार के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पुलिस को 10 दिन का अल्टीमेटम दिया था. राज्य से अवैध गोला-बारूद और हथियार बरामद करने के लिए. अल्टीमेटम के पांचवें दिन राज्य के अन्य जिलों के अलावा बीरभूम और पूर्व बर्दवान जिला में बम, विस्फोटक और हथियार मिलने का सिलसिला जारी है.

मोहनपुर गांव से दो ड्रम में मिले बम

पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ बम विस्फोटक भी बरामद किये गये हैं. पुलिस का छापामारी अभियान जारी है. सोमवार को इसी छापामारी अभियान के तहत पूर्व बर्दवान जिला में भारी मात्रा में विस्फोटक व हथियार पुलिस ने जब्त किया है. पूर्व बर्दवान जिला के पुलिस अधीक्षक कामनाशीष सेन ने बताया कि जिले के भतार थाना अंतर्गत वनपास ग्राम पंचायत के मोहनपुर ग्राम से दो ड्रम भर्ती करीब 24 बम बरामद किये हैं.

प्लास्टिक की बाल्टी में भरकर रखे थे 48 बम

सूचना मिलने के बाद मौका-ए-वारदात पर बम निरोधक दस्ता पहुंचा. सभी बम को ले जाकर निष्क्रिय कर दिया गया. जिला के ही मंगलकोट थाना पुलिस ने कुलसोना ग्राम के हाट स्थित सड़क किनारे झाड़ियों से दो प्लास्टिक बाल्टी भर्ती करीब 48 बम बरामद किया है.

Also Read: Birbhum Violence: बागटुई मामले के गवाह मिहिरलाल को सीबीआई ने हिरासत में लिया

मंगलकोट से दो पिस्तौल और गोली जब्त

जिला पुलिस की सूचना के बाद बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और बमों को निष्क्रिय कर दिया. मंगलकोट के कुलसोना ग्राम के मोहसिन शेख के घर पर पुलिस ने छापामारी अभियान चलाकर सोमवार को दो पिस्तौल और तीन राउंड गोली जब्त किया है. पकड़े गये शख्स को बर्दवान की अदालत में पेश किया गया.

Also Read: Birbhum Violence: बीरभूम माडग्राम के बाद दुबराजपुर में 30 बम मिलने से मचा हड़कंप, बर्दवान में बम विस्फोट

उप स्वास्थ्य केंद्र के पास ड्रम में भरे थे बम

शनिवार को ही भातार पुलिस ने कुराजपुर ग्राम निवासी उत्तम दास को मोहनपुर से एक पिस्तौल और चार राउंड गोली के साथ गिरफ्तार किया था. रिमांड पर लेकर पूछताछ के बाद उत्तम ने ही मोहसिन शेख के संबंध में जानकारी दी थी. दूसरी ओर सोमवार को बीरभूम जिला के सदाईपुर थाना के साहापुर उप स्वास्थ्य केंद्र के पास आज एक प्लास्टिक के ड्रम में भर्ती बम पुलिस ने बरामद किया. घटना की सूचना बम निरोधक दस्ते को दी गयी. बम निरोधक दस्ते ने उक्त बमों को निष्क्रिय कर दिया.

रिपोर्ट- मुकेश तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें