17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीम इंडिया को बड़ा झटका, रवींद्र जडेजा टी20 वर्ल्ड कप से भी हुए बाहर, घुटने की होगी सर्जरी

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है. सीनियर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा घुटने की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गये हैं. उनके घुटने की सर्जरी करानी होगी. उनका चोट गहरा है, इस वजह से उन्हें वापसी करने में करीब छह महीनें भी लग सकते हैं.

भारत के सीनियर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी टी-20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) में नहीं खेल पायेंगे क्योंकि उन्हें घुटने की सर्जरी करानी होगी. इस वजह से वह लंबे समय तक खेल से बाहर रह सकते हैं. जडेजा एशिया कप में पाकिस्तान और हांगकांग के खिलाफ पहले दो मैचों में खेले थे. वह अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम में जरूरी संतुलन देते हैं.

टीम इंडिया को खलेगी कमी

अनुभवी बायें हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा की अनुपस्थिति रोहित शर्मा की टीम के लिए बड़ा झटका होगी. बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘जडेजा की दाहिने पैर के घुटने की चोट काफी गंभीर है. उन्हें एक बड़ी सर्जरी करानी होगी और वह अनिश्चित समय तक क्रिकेट से बाहर रहेंगे.

Also Read: Ravindra Jadeja : अगले IPL में नई टीम से खेलेंगे रवींद्र जडेजा, CSK से टूटेगा नाता
छह महीने भी लग सकते हैं रिकवरी में

उन्होंने कहा कि इस समय अगर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) की चिकित्सा टीम के आकलन को देखा जाये तो उनकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी के लिये कोई समयसीमा नहीं दी जा सकती. अभी पुष्टि नहीं की जा सकती कि यह ‘एंटीरियर क्रुसिएट लिगामेंट (एसीएल)’ का मामला है जिससे उबरने में छह महीने से ज्यादा का समय लग सकता है.

जडेजा को काफी समय से थी परेशानी

कुछ हद तक कहा जा सकता है कि जडेजा कम से कम तीन महीनों के लिए खेल से बाहर रहेंगे. यह समझा जा सकता है कि जडेजा के घुटने में काफी लंबे समय से समस्या रही है और पिछले एक साल को देखें तो वह खुद को सभी प्रारूपों में बल्लेबाजी ऑलराउंडर के रूप में बदल रहे हैं जिसमें उनकी बायें हाथ की स्पिन उनकी मुख्य भूमिका से दूसरे कौशल में तब्दील हो रही है.

Also Read: Asia Cup 2022: टीम इंडिया को बड़ा झटका, रवींद्र जडेजा चोट के कारण एशिया कप से बाहर
सर्जरी के बाद रिहैब से गुजरना होगा

माना जा रहा है कि गेंदबाजी के समय उनके फ्रंट फुट को रखने के दौरान उनके दाहिने घुटने पर दबाव पड़ता है. अपने सीनियर करियर (घरेलू और अंतरराष्ट्रीय) में जडेजा ने सभी प्रारूपों में करीब 630 मैचों में 7000 से ज्यादा ओवर गेंदबाजी कर 897 विकेट झटके हैं जिसमें घरेलू प्रथम श्रेणी, लिस्ट ए और आईपीएल मैच शामिल हैं. सीनियर स्तर पर उन्होंने 13,000 रन बनाये हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने के लिये उन्हें काफी समय लगेगा क्योंकि उन्हें सर्जरी के बाद कड़े ‘रिहैब’ से भी गुजरना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें