16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हार्दिक पांड्या ICC T20I रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ पांचवें स्थान पर, पाक के खिलाफ खेली शानदार पारी

ASIA CUP 2022: पाकिस्तान के खिलाफ शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पांड्या को इसका इनाम मिला है. ICC T20I रैंकिंग में वे पांचवें नंबर पर पहुंच गये हैं. उन्हें आठ स्थान का फायदा मिला है. वहीं एशिया कप में अफगानिस्तान की धमाकेदार जीत ने भी सभी का ध्यान खींचा है.

भारत के तेजतर्रार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने दुबई में एशिया कप (Asia Cup 2022) में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद नवीनतम आईसीसी टी-20 आई ऑलराउंडर रैंकिंग में आठ स्थान की छलांग लगाकर अब तक के सर्वश्रेष्ठ पांचवें स्थान पर पहुंच गये हैं. हार्दिक ने गेंद से 3/25 का दावा किया और बल्ले से केवल 17 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाये. यह दर्शाता है कि ऑस्ट्रेलिया में वर्ष के अंत में भारत के टी-20 विश्व कप अभियान में उनका प्रभाव कितना महत्वपूर्ण होगा.

अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को भी हुआ फायदा

एशिया कप में अफगानिस्तान की धमाकेदार शुरुआत ने भी सभी का ध्यान खींचा है. टीम के खिलाड़ियों को रैंकिंग में फायदा मिला है. आईसीसी की विज्ञप्ति में कहा गया है कि राशिद खान ने नंबर एक गेंदबाज बनने की ओर कदम बढ़ाये हैं. वह साथी लेग स्पिनरों आदिल राशिद और एडम जंपा को पछाड़कर दो स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गये हैं. उनके 708 अंक हैं. राशिद की नजरें अब बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर तबरेज शम्सी (716) को पछाड़ने पर टिकी हैं लेकिन शीर्ष पर जोश हेजलवुड (792) ने बड़ी बढ़त बना रखी है.

Also Read: ऐसा लगा जैसे भारत 12 खिलाड़ियों के साथ खेल रहा है, हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन पर पूर्व पाक कोच का बयान
भुवनेश्वर कुमार को भी हुआ फायदा

राशिद के हमवतन मुजीब उर रहमान (660) ने सात स्थान की बढ़त के साथ शीर्ष-10 में प्रवेश किया है. वह आठवें स्थान पर मौजूद भारत के भुवनेश्वर कुमार (661) से पीछे हैं. भुवनेश्वर ने पाकिस्तान के खिलाफ 26 रन पर चार विकेट चटकाकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभायी थी. टी-20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष 10 में कोई नया खिलाड़ी नहीं आया है लेकिन पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान 796 अंक के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं और अपने कप्तान बाबर आजम (810) के साथ शीर्ष दो में शामिल हो गये हैं.

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को भी हुआ फायदा

अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजाई 23 और 37 रन की दो पारियों के साथ तीन स्थान के फायदे से 14वें स्थान पर हैं. उनके साथी रहमानुल्लाह गुरबाज इस बीच पांच पायदान के फायदे से 29वें स्थान पर पहुंच गये. अन्य दो प्रारूपों में कई फेरबदल हुए. दक्षिण अफ्रीका पर इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका के कारण कप्तान बेन स्टोक्स तीनों टेस्ट रैंकिंग में आगे बढ़ने में सफल रहे. स्टोक्स ने शतक बनाने के अलावा दोनों पारियों में दो-दो विकेट चटकाये. वह बल्लेबाजी रैंकिंग में नौ स्थान ऊपर 18वें, गेंदबाजी रैंकिंग में पांच स्थान आगे 38वें और आलराउंडर सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं.

Also Read: IND vs PAK: हार्दिक पांड्या ने अपने अंदर के एम एस धोनी को जगाया, जीत के बाद ‘माही’ को लेकर कह दी बड़ी बात
रवींद्र जडेजा टॉप पर 

ऑलराउंडर की सूची में रविंद्र जडेजा शीर्ष पर कायम हैं. एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग के शीर्ष दस में कोई बदलाव नहीं दिखा. ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के बीच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला चल रही है. टाउन्सविले में वेस्ले मधेवेरे ने अर्धशतक की बदौलत 38 स्थान की लंबी छलांग लगायी है. जिंबाब्वे के उनके साथी रिचर्ड एनगारवा को भी एक स्थान का फायदा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें