23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs PAK: धोनी स्टाइल में हार्दिक पांड्या ने फिनिस किया मैच, देखें आखिरी ओवर का रोमांच

एशिया कप 2022 में रविवार को भारत और पाकिस्तान ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अपने प्रशंसकों को लंबे समय से इंतजार थ्रिलर दिया. इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. वहीं हार्दिक पंड्या ने आखिरी ओवर में धोनी स्टाइल में छक्का लगाकर मैच फिनिस किया.

एशिया कप (Asia Cup 2022) में रविवार को भारत और पाकिस्तान ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अपने प्रशंसकों को लंबे समय से इंतजार थ्रिलर दिया. इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी कर पाकिस्तान ने भारत को 148 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे भारत ने 20वें ओवर में हासिल कर जीत दर्ज की. वहीं पाकिस्तान के युवा गेंदबाज नसीम शाह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को इस मामूली लक्ष्य को हासिल करने में मुश्कीलें खड़ी की. लेकिन टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने आखिरी ओवर में छक्का लगाकर मैच फिनिस किया.

धोनी स्टाइल में किया मैच फिनिस

अंतिम ओवर में भारत को जीत के लिए सात रनों की आवश्यकता थी, जिसे रोकने के लिए पाकिस्तान ने स्पिनर मोहम्मद नवाज को करने भेजा. उन्होंने पहली ही गेंद पर रवींद्र जडेजा (35) को आउट कर दिया. इसके बाद बैटिंग करने आए दिनेश कार्तिक को गेंदबाज नवाज ने लेग साइड के नीचे एक तेज डिलीवरी की, जिसे कार्तिक ने बैकवर्ड स्क्वेयर लेग की ओर जोर से स्वीप कर सिंगल चुराया और हार्दिक को स्ट्राइक दिया. नवाज ने लेग स्टंप पर वही गेंद फेंकी और हार्दिक ने उसे बिना सोचे-समझे और स्वैग से, फ्लैट ओवर लॉन्ग-ऑन पर छक्का लगा दिया. कुछ ऐसा ही साल 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में महेन्द्र सिंह धोनी ने किया था.

Also Read: IND vs PAK Highlights: भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर किया बदला चुकता, देखें ये खास तस्वीरें
अगर हमें 15 की भी जरूरत होती तो भी मैं फिनिस करता: हार्दिक

मैच जीतने के बाद हार्दिक ने कहा, ‘इस तरह का पीछा करते हुए, आप हमेशा ओवर-बाय-ओवर की योजना बनाते हैं. मुझे हमेशा से पता था कि एक युवा गेंदबाज है और एक बाएं हाथ का स्पिनर भी है. हमें आखिरी ओवर में केवल 7 रन चाहिए थे, लेकिन अगर हमें 15 की भी जरूरत होती तो भी मैं फिनिस करता. मुझे पता है कि 20वें ओवर में मुझे गेंदबाजी करते समय गेंदबाज मुझसे ज्यादा दबाव में होता है. मैं चीजों को सरल रखने की कोशिश करता हूं. यह मेरा अहंकार नहीं है. बस मुझमें आत्मविश्वास है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें