रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बहुचर्चित और बहुप्रतीक्षित Jio Phone शुक्रवार, 21 जुलाई को लांच कर दिया. पहले ऐसी चर्चा थी कि 4G सुविधओं से लैस यह खास फीचर फोन 500 रुपये में मिलेगा.
लेकिन कंपनी की आधिकारिक घोषणा के मुताबिक ग्राहकों को यह फोन एक तरह से मुफ्त में मिलेगा. Jio Phone के लिए आपको 1,500 रुपये चुकाने होंगे, जो 3 साल बाद वापस मिल जायेंगे.
कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इसे ‘इंडिया का इंटेलीजेंट स्मार्टफोन’ बतायाहै, जिसे सभी भारतीयों को ‘डिजिटल फ्रीडम’ देने के इरादे से पेश किया गया है.
आइए जानें Jio Phone की खास बातें –
- Jio Phone 4G VoLTE सपोर्ट के साथ आयेगा. यह सबसे सस्ता 4G फोन है.
- इस मेड इन इंंडिया फीचर फोन में 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले दिया गया है.
- जियो 4जी फीचर फोन में FM रेडियो, एसडी कार्ड स्लॉट, टॉर्चलाइट जैसे फीचर्स दिये गये हैं.
- यह फोन इंटरनेट कनेक्टिविटी, वॉयस कमांड और 22 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करेगा.
- इस फोन में जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो म्यूजिक जैसे एप्स प्री-लोडेड होंगे.
- जियो 4जी फीचर फोन में दूसरे स्मार्टफोन से ज्यादा पावरफुल स्पीकर है.
- नंबर 5 को प्रेस करके पैनिक अलर्ट एक्टिवेट किया जा सकता है.
- इस फीचर फोन में आने वाले समय में NFC टेक दिया जायेगा, जिसके बाद इसे बैंक से जोड़ा जा सकेगा.
- इससे पेमेंट भी किये जा सकते हैं. इसमें फीचर फोन में सिक्योर पेमेंट फीचर भी दिया गया है.
रिलायंस का मुनाफा 8.6 प्रतिशत बढ़ा, जानें जियो को लेकर मुकेश अंबानी ने क्या कहा…?
कंपनी की आधिकारिक घोषणा के मुताबिक जियो फोन यूजर टेस्टिंग के लिए 15 अगस्त से उपलब्ध होगा. वहीं, 24 अगस्त से इसकी प्री बुकिंग शुरू होगी. जियो फोन यूजर को 153 रुपये में 4जी अनलिमिटेड डेटा मिलेगा. इसकेसाथ वॉयस कॉल और एसएमएस बिल्कुल मुफ्त मिलेंगे. सितंबर से यह फोन ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर मिलने लगेगा. कंपनी का इरादा Jio Phone की 5 मिलियन डिवाइसेज बेचने का है.