नयी दिल्लीः 70वें स्वतंत्रता दिवस को यादगार के उपलक्ष्य में मर्सिडीज-बेंज़ ने जीएलसी का सेलिब्रेशन एडिशन लॉन्च किया है. जीएलसी 220डी सेलिब्रेशन एडिशन की कीमत 50.86 लाख रुपये और जीएलसी 300 सेलिब्रेशन एडिशन की कीमत 51.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. जीएलसी सेलिब्रेशन एडिशन के डिजायन और फीचर में कुछ अहम बदलाव हुए हैं.
ये बदलाव आएंगे नज़र
- स्पेशल एडिशन में नया डिजाइनो हाईसिंथ रेड कलर शामिल किया गया है.
- बाहरी शीशों पर ग्लोसी ब्लैक फिनिशिंग दी गयी है.
- फ्रंट एयर इनटेक सेक्शन और रियर ट्रिम स्ट्रिप पर क्रोम का इस्तेमाल
- स्टेनलैस स्टील स्पोर्टी पैड्ल्स
- जर्मन मैप पायलट एसडी कार्ड के साथ मर्सिडीज़-बेंज का ऑडियो 20 सीडी इंफोटेंमेंट सिस्टम
इस खबर को भी पढ़ेंः मर्सीडीज बेंज ने पेश की दो नयी एसयूवी, कीमत 2.17 व 1.58 करोड़ रुपये
जीएलसी सेलिब्रेशन एडिशन में मौजूदा मॉडल वाले पेट्रोल और डीजल इंजन लगे हैं. जीएलसी 300 में 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा है. इसकी पावर 245 पीएस और टॉर्क 370 एनएम है. जीएलसी 220डी में 2.1 लीटर का डीजल इंजन लगा है. इसकी पावर 170 पीएस और टॉर्क 400 एनएम है. दोनों इंजन मर्सिडीज के 9-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़े हैं.
स्रोतः कारदेखो