28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IFA 2017 से पहले LG ने लांच किया LG V30, जानें इसके शानदार फीचर्स…!

साउथ कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एलजी ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन LG V30 को आॅफिशियली लांच कर दिया है. कंपनी ने यह लांचिंग बर्लिन में होने वाले IFA 2017 इवेंट से एक दिन पहले की है. LG V30 स्मार्टफोन ऑरोरा ब्लैक, क्लाउड सिल्वर, मोरोकन ब्लू और लैवेंडर वायलेट कलर्स में उपलब्ध होगा. कंपनी ने […]

साउथ कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एलजी ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन LG V30 को आॅफिशियली लांच कर दिया है. कंपनी ने यह लांचिंग बर्लिन में होने वाले IFA 2017 इवेंट से एक दिन पहले की है. LG V30 स्मार्टफोन ऑरोरा ब्लैक, क्लाउड सिल्वर, मोरोकन ब्लू और लैवेंडर वायलेट कलर्स में उपलब्ध होगा.

कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट्स में पेश किया है. LG V30 स्मार्टफोन में 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी है. जबकि LG V30+ में 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है.

LG V30 और LG V30+ स्मार्टफोन को IP68 सर्टिफिकेशन मिला है. इसका मतलब यह हुआ कि यह वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है. सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ वॉयस रिकग्निशन और फेस रिकग्निशन फीचर दिया गया है.

इस डिवाइस में 18:9 का ऐस्पेक्ट रेशियो है जो LG G6 में भी दिया गया है. LG V30 में 16MP और 13MP के वाइड ऐंगल कैमरे लगे हैं. फ्रंट में 5MP ही कैमरा दिया गया है, हालांकि उसका अपर्चर ज्यादा है. इस डिवाइस में 3300mAh बैटरी है और यह 4G VoLTE नेटवर्क को सपोर्ट करता है.

LG V30 स्मार्टफोन को सबसे पहले 21 सितंबर को साउथ कोरिया के मार्केट में उपलब्ध कराया जायेगा. इसके बाद इस स्मार्टफोन को नॉर्थ अमेरिका, एशिया, यूरोप, अफ्रीका और मिडिल ईस्ट में उपलब्ध कराया जायेगा. कंपनीनेफिलहालइसकीकीमतकाखुलासानहींकियाहै.

LG V30 केफीचर्स

डिस्प्ले – 6 इंच

रिजॉल्यूशन – 1440×2880 पिक्सल

फ्रंट कैमरा – 5 MP

रियर कैमरा – 16 MP

ओएस एंड्रॉयड – 7.1.2

रैम – 4GB

स्टोरेज – 64GB

बैटरी क्षमता – 3300 mAh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें