पिछले हफ्ते भारत में लांच हुए Vivo V7 Plus स्मार्टफोन की पहली सेल आज, यानी शुक्रवार 15 सितंबर को आयोजित की गयी है. 5.99 इंच के एचडी रिजॉल्यूशन वाले डिस्प्ले और 24 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा से लैस इस हैंडसेट की कीमत 21,990 रुपये रखी गयी है.
Vivo V7 Plus को अब भारतीय बाजार में उपलब्ध करा दिया गया है. वीवो वी7+ ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट, टाटा क्लिक और अमेजन पर कई ऑफर्स के साथ उपलब्ध है.
बात करें सिक्योरिटी फीचर्स की, तो इसमें फेस एक्सेस फीचर दिया गया है. इससे यह फोन अपने मालिक का चेहरा देखकर अनलॉक हो जायेगा. इसके अलावा, हैंडसेट के बैक पैनल में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है.
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ4.2, ड्यूल सिम है. यह हैंडसेट गोल्ड, मैट ब्लैक और रोज गोल्ड रंगों में उपलब्ध है.
सेल्फी लवर्स के HP ने पेश किया पॉकेट प्रिंटर, कीमत 8,999 रुपये
Vivo V7 Plus के फीचर्स
- डिस्प्ले : 5.99 इंच
- रिजॉल्यूशन : 720×1440 पिक्सल
- ऐस्पेक्ट रेशियो : 18:9
- प्रोसेसर : 1.8GHz ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450
- फ्रंट कैमरा : 24 मेगापिक्सल
- रियर कैमरा : 16 मेगापिक्सल
- ओएस : एंड्रॉयड 7.1
- रैम : 4 GB
- स्टोरेज : 64 GB
- बैटरी : 3225 mAh
- डायमेंशन : 155.87 x 75.74 x 7.7 मिमी
- वजन : 160 ग्राम