19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मर्सीडीज की दो नयी कारें भारत में लांच

नयी दिल्ली: प्रमुख लग्जरी कार कंपनी मर्सीडीज बेंज इंडिया ने अपनी दो नयी कारें मर्सीडीज एएमजी सीएलए 45 व जीएलए 45 मंगलवार को भारतीय बाजार में पेश की. कंपनी को उम्मीद है कि इस पेशकश के साथ वह लग्जरी कारों के भारतीय बाजार में अपनी स्थिति को और मजबूत बना सकेगी. यहां जारी बयान के […]

नयी दिल्ली: प्रमुख लग्जरी कार कंपनी मर्सीडीज बेंज इंडिया ने अपनी दो नयी कारें मर्सीडीज एएमजी सीएलए 45 व जीएलए 45 मंगलवार को भारतीय बाजार में पेश की.

कंपनी को उम्मीद है कि इस पेशकश के साथ वह लग्जरी कारों के भारतीय बाजार में अपनी स्थिति को और मजबूत बना सकेगी.

यहां जारी बयान के अनुसार मर्सीडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक रोलांद फोल्गर ने चेन्नई में इन कारों को पेश किया और कहा कि इनमें अनेक नये व आधुनिक फीचर हैं.

उन्होंने कहा कि कंपनी अपने श्रेष्ठ एएमजी उत्पादों को भारत में पेश करने को लेकर प्रतिबद्ध है. मर्सीडीज एएमजी सीएल 45 की शुरुआती कीमत 75.20 लाख रुपये जबकि सीएलए 45 एरियो संस्करण की शुरुआती कीमत 77.69 लाख रुपये है.

वहीं, मर्सीडीज एएमजी जीएलए 45 की शुरुआती कीमत 77.85 लाख रुपये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें