22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्दी करें! शाओमी रेडमी Y1 और रेडमी Y1 लाइट आसानी से हो सकता है आपका

नयी दिल्ली : शाओमी ने पिछले दिनों ही अपने दो नये स्मार्टफोन रेडमी Y1 और रेडमी Y1 लाइट लॉन्च किये हैं, यदि आप इन फोन्स को लेने की चाहत रखते हैं तो यह खबर आपके लिए है. अमेजॉन इंडिया और Mi.com वेबसाइट पर आज यानी 15 नवंबर को दोपहर 12 बजे इसकी दूसरी सेल लगगयी […]

नयी दिल्ली : शाओमी ने पिछले दिनों ही अपने दो नये स्मार्टफोन रेडमी Y1 और रेडमी Y1 लाइट लॉन्च किये हैं, यदि आप इन फोन्स को लेने की चाहत रखते हैं तो यह खबर आपके लिए है. अमेजॉन इंडिया और Mi.com वेबसाइट पर आज यानी 15 नवंबर को दोपहर 12 बजे इसकी दूसरी सेल लगगयी है जहां आप इन स्मार्टफोन्स को खरीद सकते हैं. रेडमी Y1 के 3GB रैम वाले वेरियंट की कीमत 8,999 रुपये है जबकि 4GB रैम वाले वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये रखी गयी है. वहीं, रेडमी Y1 लाइट की कीमत 6,999 रुपये है जिसे केवल एक वेरियंट 2GB+16GB स्टोरेज में पेश किया गया है.

आइए आपको बताते हैं इनके फीचर्स के बारे में

पहले रेडमी Y1 की बात

-रेडमी Y1 स्मार्टफोन ड्यूल सिम स्मार्टफोन है जो ऐंड्रॉयड नूगा पर बेस्ड MIUI9 पर चलेगा.

-इस फोन में खास सेल्फी लाइट दी गयी है जिसके साथ 16MP कैमरा दिया गया है.

-रेडमी Y1 में 5.5 इंच का HD डिस्प्ले है जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन से लैस है.

-फोन में 13MP प्राइमरी कैमरा भी है.

-स्मार्टफोन में 3080mAh बैटरी दी गयी है.

-स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर है जिसके साथ दो रैम वेरियंट्स उतारे गये हैं. एक में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज है जबकि दूसरा 4GB रैम और 64GB स्टोरेज से लैस है.

– इन फोन्स में की मेमरी को एक्सपैंड भी किया जा सकता है. फोन में बैक पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है.

अब बात रेडमी Y1 लाइट

-शाओमी Redmi Y1 Lite का डिस्प्ले भी 5.5 इंच का है जो Redmi Y1 जैसा ही है.

– यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर पर चलेगा.

– फोन 2GB रैम के साथ आता है और 16GB स्टोरेज के साथ है जिसे बढ़ाकर 128GB तक किया जा सकता है.

– इस फोन में भी 13MP कैमरा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें