19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिसंबर में इन कारों की घट गयी है कीमत, जनवरी में होंगी महंगी…!

अगर आप कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, जनवरी महीने से कार कंपनियां अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ानेवाली हैं. हालांकि मारुति सुजुकी और ह्युंडई ने कीमतें बढ़ाने का फिलहालफैसला नहीं किया है. इसके अलावा, राहत की बात यह है कि कई कार कंपनियाें ने साल के अंतिम […]

अगर आप कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, जनवरी महीने से कार कंपनियां अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ानेवाली हैं. हालांकि मारुति सुजुकी और ह्युंडई ने कीमतें बढ़ाने का फिलहालफैसला नहीं किया है.

इसके अलावा, राहत की बात यह है कि कई कार कंपनियाें ने साल के अंतिम दिनों में अपने कुछ कार मॉडल्स की कीमतें कम की हैं. ऐसे में अभी कार खरीदना आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है.

बात करें कारों पर मिलनेवाली छूट की, तो मारूति सुजुकी की ऑल्टो, वैगन आर, स्विफ्ट, सेलेरियो, अर्टिगा और सियाज मॉडल्स पर 10 हजार से लेकर 90 हजारतक की छूट मिल रही है.

वहीं ह्युंडई मोटर्स अपनीईऑन, ग्रैंड आई10, एलीट आई 20 और एक्सेंट मॉडल्स पर 55 हजार से लेकर 90 हजार तक की छूट दे रही है.

टाटा मोटर्स टिएगो, टिगोर, हेक्सा और जेस्ट पर 26 हजार से 78 हजार तक की छूट दे रही है.

प्रीमियम सेगमेंट में ऑडी के मॉडल्स क्यू 3, ए3, ए4, ए5 पर3.41 लाख से8.85लाख तक की छूट मिल रही है.

महंगे होनेवाली कारों की बात करें, तो टोयोटा किर्लोस्कर मोटर दाम 3 फीसदी तक बढ़ा सकता है. इसके चलते मॉडल के आधार पर दाम 5000 से लेकर 1.10 लाख रुपये तक बढ़ सकते हैं.

वहीं, महिंद्राकीगाड़ियां 7,000 से 30,000 रुपये तकमहंगीहो सकती हैं. स्कोडा ऑटो ने 2-3 फीसदी, यानी लगभग 15000 रुपये तक दाम बढ़ाने की योजना का ऐलान किया है.

होंडा कार्स इंडिया अपनी गाड़ियों के कई मॉडल्स के दाम एक जनवरी 2018 से 25,000 रुपये तक बढ़ाने की तैयारी में है.

तो ऐसे में इंतजार भारी पड़ सकता है!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें