20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

4GB रैम और 6 इंच की स्क्रीन के साथ आया LG V30+, जानें कीमत और Offers…!

दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी ने अपना प्रीमियम स्मार्टफोन LG V30+ भारत में पेश कियाहै. इसकी कीमत 44,990 रुपये है. इस स्मार्टफोन की बड़ी खासियत है इसमें दिया गया बड़ा फुल विजन डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा. फोन में फेस अनलॉक फीचर दिया गया है. यह स्मार्टफोन 18 दिसंबर से अमेजन पर सेल के लिए उपलब्ध […]

दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी ने अपना प्रीमियम स्मार्टफोन LG V30+ भारत में पेश कियाहै. इसकी कीमत 44,990 रुपये है.

इस स्मार्टफोन की बड़ी खासियत है इसमें दिया गया बड़ा फुल विजन डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा. फोन में फेस अनलॉक फीचर दिया गया है. यह स्मार्टफोन 18 दिसंबर से अमेजन पर सेल के लिए उपलब्ध होगा.

इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें, तो यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.2 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा. इसमें 6 इंच की QHD+ डिस्प्ले दी गयी है.

LG V30+ के डिस्प्ले में कॉर्निंग गॉरिला ग्लास 5 की कोटिंग की गयी है.

इस स्मार्टफोन में Adreno 540 CPU के साथ ऑक्टा-कोर क्वाकॉम स्नैपड्रैगन 825 प्रोसेसर लगा हुआ है.

इस हैंडसेट को पावर देने के लिए 3,300 mAh की बैटरी दी गयी है.

LG V30+ स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ 128GB इंटरनल मेमोरी (2TB तक एक्सपैंडेबल) से लैस है.

इस स्मार्टफोन में 16MP का प्राइमरी कैमरा और 13MP का सेकेंडरी कैमरा के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप है.

V30+ डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट है और IP68 सर्टिफिकेशन के साथ आता है. एलजी वी30+ के ग्राहकों को 12 हजार रुपये मूल्य का वन टाइम स्क्रीन रीप्लेसमेंट मुफ्त मिलेगा.

इसके साथ ही कंपनी इस फोन के साथ 3 हजार रुपये का मुफ्त वायरलेस चार्जर भी ऑफर कर रही है.

LG V30+ को भारत में क्लाउड सिल्वर और ऑरोरा ब्लैक कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया गया है.

LG V30+ के फीचर्स

  • डिस्प्ले : 6 इंच
  • रिजॉल्यूशन : 1440×2880 पिक्सल
  • रैम : 4 जीबी
  • स्टोरेज : 128 जीबी
  • ओएस : एंड्रॉयड 7.1.2
  • फ्रंट कैमरा : 5MP
  • रियर कैमरा : 16 MP
  • बैटरी : 3300 mAh
  • डाइमेंशन : 151.7 x 75.4 x 7.3 mm
  • वजन : 158 ग्राम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें